newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus India: बीते 24 घंटे में सामने आए 30,941 कोरोना के नए मामले, 350 लोगों की मौत

Coronavirus India: दक्षिण भारत में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है। मंगलवार को भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 30,941 नए मामले सामने आए। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है।

नई दिल्ली। दक्षिण भारत में कोरोना लगातार बेकाबू हो रहा है। मंगलवार को भारत में कोरोनावायरस (Coronavirus) के 30,941 नए मामले सामने आए। मंगलवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। जिसके मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 30,941 नए कोरोना केस आए और 350 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 36,275 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 5684 एक्टिव केस कम हो गए।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक,भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13,94,573 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 52,15,41,098 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, केरल में हालात बिगड़ रहे हैं। वहां बीते 24 घंटे में 30,941 नए केस सामने आए हैं। तो वहीं 350 लोगों की मौत हुई है। सोमवार की बात करें तो वहां नए मामले 19,622 आए थे और 132 लोगों ने इस जानलेवा वायरस से जान गंवाई थी।