newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

INDIA vs NDA: 38 नहीं 41 दल पहुंचे NDA की मीटिंग में, ‘INDIA’ की बैठक में शामिल हुए थे 26

INDIA vs NDA: सूत्रों के हवाले से खबर मिली रही है कि एनडीए की बैठक में 38 से ज़्यादा पार्टियां पहुंची हुई है। बता दें कि जेपी नड्डा ने दावा किया था कि हमने 38 हमने आमंत्रित किया है जबकि आज 41 दलों के पहुंचने की खबर है।

नई दिल्ली। 2024 लोकसभा चुनाव की जंग अब अपने आखिरी फेज में है। एक तरफ जहां मोदी सरकार अपने किले को मजबूत बनाने के लिए अपने कुनबे को बढ़ा रही है। वहीं दूसरी ओर विपक्ष 26 दलों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजय रथ को रोकने का प्लान बना रहा है। इसके साथ अब पूरी लड़ाई दो गुटों में हो चुकी है। एक तस्वीर आज दिल्ली में देखने को मिली है। राजधानी में जहां एनडीए ने अपने सहयोगी दलों को बुलाया। वहीं बेंगलुरू में विपक्षी एकता की दूसरी बैठक हुई। वहीं 2024 चुनाव में विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ से मुकाबला करने के लिए एक संयुक्त रणनीति तैयार करने के लिए NDA के नेताओं की बैठक चल रही है। इस दौरान NDA के नेताओं द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को माला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत। खास बात ये है कि पीएम मोदी के स्वागत के लिए उत्तर, दक्षिण, पूरब और पश्चिम भारत के नेता एक साथ नजर आए। इसके जरिए विपक्षी गठबंधन को NDA ने जवाब दिया है।

इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर मिली रही है कि एनडीए की बैठक में 38 से ज़्यादा पार्टियां पहुंची हुई है। बता दें कि जेपी नड्डा ने दावा किया था कि हमने 38 हमने आमंत्रित किया है जबकि आज 41 दलों के पहुंचने की खबर है। वहीं इससे पहले आज विपक्षी दलों की बैठक बेंगलुरू में हुई। कांग्रेस के नेतृत्व में इस महाबैठक का आयोजन किया गया। बैठक के बाद विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई। इसमें नए गठबंधन के नाम ‘INDIA’ पर मुहर लगाई गई।

यहां देखें एनडीए में शामिल होने वाले दलों की पूरी लिस्ट

Sl. No. Political Party Affiliation
1 भाजपा Bharatiya Janata Party (BJP)
2 शिवसेना (शिंदे गुट ) Shiv Sena
3 एनसीपी (अजित पवार गुट ) Nationalist Congress Party (NCP)
4 केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी Rashtriya Lok Jan Shakti Party (RLSP)
5 एआईएडीएमके All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK)
6 अनुप्रिया पटेल की पार्टी अपना दल (एस) Apna Dal (S)
7 मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा का नेशनल पीपल्स पार्टी (एनपीपी) National People’s Party (NPP)
8 नागालैंड के मुख्यमंत्री नेफियू रियो का नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी ( एनडीपीपी) Nationalist Democratic Progressive Party (NDPP)
9 झारखंड से सुदेश महतो वाली आजसू पार्टी (ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन ) All Jharkhand Students Union (AJSU)
10 सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग का सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) Sikkim Krantikari Morcha (SKM)
11 मिजोरम के मुख्यमंत्री जोरमथांगा का मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) Mizo National Front (MNF)
12 त्रिपुरा से आईपीएफटी Indigenous People’s Front of Tripura (IPFT)
13 नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल प्रदेश में प्रभाव रखने वाला नागा पीपुल्स फ्रंट Naga People’s Front (NPF)
14 केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले की पार्टी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(ए) Republican Party of India (Athawale)
15 असम गण परिषद Asom Gana Parishad (AGP)
16 पीएमके PMK (Pattali Makkal Katchi)
17 तमिल मनीला कांग्रेस(एम) Tamil Manila Congress (TMC)
18 यूनाइटेड पीपल्स पार्टी लिबरल ( यूपीपीएल) United People’s Party Liberal (UPPL)
19 ओम प्रकाश राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) Suhaldev Bharatiya Samaj Party (SBSP)
20 पंजाब से सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल (यूनाइटेड) Shiromani Akali Dal (United)
21 गोवा से महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) Maharashtrawadi Gomantak Party (MGP)
22 हरियाणा से प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) Jannayak Janata Party (JJP)
23 ओमप्रकाश बाबाराव कडू की प्रहार जनशक्ति पार्टी – महाराष्ट्र से जुड़ा Prahar Jan Shakti Party (
Sl. No. Political Party Affiliation
24 महादेव जानकर की राष्ट्रीय समाज पक्ष (एनएसपी) Nationalist Socialist Party (NSP)
25 विनयराव विलासराव कोरे की पार्टी जन सुराज्य शक्ति पार्टी Jan Surajya Shakti Party (JSSP)
26 मणिपुर से जुड़ी टोंगमांग हाओकिप की कुकी पीपुल्स अलायन्स Kuki People’s Alliance (KPA)
27 मेघालय से जुड़ी मेटबाह लिंगदोह की यूनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी United Democratic Party (UDP)
28 मेघालय से जुड़ी केपी पंगनियांग की हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी Hill State People’s Democratic Party (HSPDP)
29 संजय निषाद की पार्टी निषाद पार्टी Nishad Party
30 पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री एन. रंगास्वामी की पार्टी अखिल भारतीय एनआर कांग्रेस All India N.R. Congress (AINRC)
31 जीतन राम मांझी का हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा Hindustani Awam Morcha (Secular) (HAM)
32 आन्ध्र प्रदेश और तेलंगाना में काम कर रहे तेलुगु अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जनसेना पार्टी ( जेएसपी) Jana Sena Party (JSP)
33 हरियाणा – गोपाल कांडा की हरियाणा लोकहित पार्टी Haryana Lokhit Party (HLP)
34 केरल – तुषार वेल्लाप्पल्ली की भारत धर्म जन सेना Bharath Dharma Jana Sena (BDJS)
35 केरल-विष्णुपुरम चंद्रशेखरन की केरल कामराज कांग्रेस Kerala Congress (Balakrishna Pillai)
36 तमिलनाडु – के कृष्णासामी कीपुथिया तमिलगम Puthiya Tamilagam
37 चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी( रामविलास) Lok Janshakti Party (Ram Vilas)
38 पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में प्रभाव रखने वाला गोरखा नेशनल लिबरेशन फ्रंट -जिसकी स्थापना सुभाष घीसिंग ने की थी और वर्तमान में मान घीसिंग इसके अध्यक्ष है। Gorkha National Liberation Front (GNLF)
39 उपेंद्र कुशवाहा के राष्ट्रीय लोक जनता दल ( आरएलजेडी) Rashtriya Lok Janata Dal (RLJD)
40 तमिलनाडु से आईएमकेएमके AIADMK (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam)
41 असम से बोडो पीपल्स पार्टी Bodoland People’s Party (BPF)