newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Threat: यूपी के रामपुर में 4 लोगों को ISIS के नाम से मिली चिट्ठी, सारीन गैस से जान लेने की दी गई है धमकी

पिछले कुछ दिनों से लोगों को धमकियां देने का दौर चल रहा है। नूपुर शर्मा मामले के बाद से तो तीन लोगों की जान भी ली जा चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। तमाम लोगों को फोन कर नूपुर शर्मा का पक्ष लेने पर धमकी देने के मामले भी देश के कई हिस्सों में आ चुके हैं।

रामपुर। यूपी के रामपुर में 4 लोगों को एक चिट्ठी मिली है। चिट्ठी लिखने वाला खुद को आतंकी संगठन आईएसआईएस ISIS का बता रहा है। चिट्ठी में चारों लोगों को जान से मारने की धमकी दी गई है। इस चिट्ठी में लिखा है कि वो बच कर रहें। उनको सारीन गैस के जरिए मार दिया जाएगा। चिट्ठी अंग्रेजी में है और आखिर में इसके उर्दू लिखा हुआ है। चिट्ठी के साथ लाल रंग का एक झंडा भी इनके घरों के सामने फेंका गया। उस झंडे में आईएसआईएस का निशान बना हुआ है। चारों लोगों ने चिट्ठी मिलने की जानकारी पुलिस को दी है।

इस मामले में रामपुर के अतिरिक्त एसपी संसार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने ये जानकारी भी दी कि चारों लोगों के घर पर सुरक्षा भी दी गई है। ये पहला मौका है, जब यूपी और भारत में किसी को सारीन गैस से मार देने की धमकी दी गई है। सारीन गैस बहुत खतरनाक होती है। इसकी थोड़ी सी मात्रा ही कई लोगों की जान ले सकती है। गंधहीन और रंगहीन होने की वजह से इसका पता भी नहीं चलता और लोग मौत की नींद सो जाते हैं। चार लोगों को धमकी भरी चिट्ठी मिलने की चर्चा पूरे रामपुर में हो रही है।

rampur isis 2

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लोगों को धमकियां देने का दौर चल रहा है। नूपुर शर्मा मामले के बाद से तो तीन लोगों की जान भी ली जा चुकी है। सोशल मीडिया के जरिए लोगों को धमकियां दी जा रही हैं। तमाम लोगों को फोन कर नूपुर शर्मा का पक्ष लेने पर धमकी देने के मामले भी देश के कई हिस्सों में आ चुके हैं, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि आईएसआईएस के नाम पर और वो भी सारीन गैस के जरिए जान लेने की धमकी किसी को दी गई है।