newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Covid: भारत में कोरोना की चौथी लहर की दस्तक के आसार, 29 जिलों में पॉजिटिविटी रेट में बड़ा इजाफा

दिल्ली में रोज के कोरोना केस में 34,9 फीसदी, हरियाणा में 18.1 फीसदी और गुजरात में 42.4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनके अलावा केरल की हालत सबसे खराब है। यहां के सभी जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, मिजोरम के 7 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा और 3 जिलों में 5 से 9 फीसदी के बीच है।

नई दिल्ली। देश में कोरोना की चौथी लहर आने के आसार दिख रहे हैं। आंकड़े इस ओर इशारा कर रहे हैं। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 जिलों में कोरोना मरीजों की तादाद लगातार बढ़ रही है। वहीं, दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 50 करोड़ के पार चली गई है। 10 देशों अमेरिका, ब्राजील, जर्मनी, ऑस्ट्रेलिया, रूस, इटली, जापान, थाईलैंड, फ्रांस, ऑस्ट्रिया और दक्षिण कोरिया में चौथी लहर आ गई है। भारत की बात करें, तो पिछले 28 दिन में कोरोना से 40866 नए मरीज सामने आए हैं और 5474 लोगों की जान गई है। जिन 29 जिलों में कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है, वहां पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी से ज्यादा है।

corona

जिन राज्यों में कोरोना लगातार बढ़ रहा है, उनमें दिल्ली, हरियाणा और गुजरात भी हैं। दिल्ली में रोज के कोरोना केस में 34,9 फीसदी, हरियाणा में 18.1 फीसदी और गुजरात में 42.4 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इनके अलावा केरल की हालत सबसे खराब है। यहां के सभी जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा है। वहीं, मिजोरम के 7 जिलों में पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से ज्यादा और 3 जिलों में 5 से 9 फीसदी के बीच है।

corona virus

हरियाणा की बात करें, तो गुरुग्राम में पॉजिटिविटी रेट 5.81 फीसदी हो चुकी है। मणिपुर और ओडिशा के एक-एक जिले में भी पॉजिटिविटी रेट 5 फीसदी को पार कर चुकी है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में पॉजिटिविटी रेट 12.5 फीसदी है। जबकि, अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सियांग जिले में जांच के बाद हर व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिल रहा है। केंद्र सरकार ने इन सभी राज्यों को सख्त कदम उठाने के लिए कहा है, ताकि महामारी पर ब्रेक लगाया जा सके।