newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

EXIT POLL: एग्जिट पोल में दावा नंदीग्राम से हार जाएंगी ममता बनर्जी

EXIT POLL: पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम का संग्राम सबसे रोचक है। यहां ममता बनर्जी के सामने उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। कभी ममता बनर्जी के दाएं हाथ रहे सुवेंदु अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया।

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में मतदान खत्म होने के बाद सामने आए अधिकतर एग्जिट पोल में जहां टीएमसी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने का अनुमान लगाया गया है तो वहीं भारतीय जनता पार्टी चाहेगी कि इंडिया टीवी पीपल्स प्लस की ओर से किए गए एग्जिट पोल के आंकड़े सच हों। इंडिया टीवी के एग्जिट पोल में ना सिर्फ बीजेपी को बड़ी बढ़त मिलते दिखा गया है, बल्कि यह भी दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नंदीग्राम में हार सकती हैं।

Shubhendu adhikari mamta

पश्चिम बंगाल में नंदीग्राम का संग्राम सबसे रोचक है। यहां ममता बनर्जी के सामने उनकी ही पार्टी के पूर्व नेता सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। कभी ममता बनर्जी के दाएं हाथ रहे सुवेंदु अधिकारी ने पिछले साल दिसंबर में बीजेपी का दामन थाम लिया। ममता बनर्जी ने इस बार भवानीपुर सीट छोड़कर नंदीग्राम से लड़ने का फैसला किया। शुभेंदु अधिकारी ने दावा किया था कि वह ममता बनर्जी को 50 हजार से अधिक वोटों से हरा देंगे। अधिकारी का दावा और यह एग्जिट पोल कितना सच साबित होगा यह 2 मई को मतगणना के बाद पता चलेगा।

Mamata and Suvendu Adhikari

इंडिया टीवी-पीपल्स प्लस के एग्जिट पोल में बीजेपी को 173-192 सीटें मिलने की बात कही गई है तो टीएमसी को महज 66-88 सीटें मिलने की बात कही गई है। कांग्रेस को 7-12 सीटें मिल सकती हैं।

Suvendu Adhikari

एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को 152-164 सीटें मिल सकती हैं तो बीजेपी को 109-121 सीटें मिल सकती हैं। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 14-25 सीटें मिल सकती हैं। रिपब्लिक-सीएनएक्स के एग्जिट पोल में टीएमसी को 128-138 सीटें मिलती दिख रही हैं तो बीजेपी के खाते में 138-148 सीटें जा सकती हैं। लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन को 11-21 सीटें मिल सकती हैं।