newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

इन बच्चों ने बनाया कोरोना पर वीडियो संदेश, जो बड़ों को भी देता है सीख

कुछ बच्चों ने कोरोनावायरस को लेकर एक गाने में बहुत सी अच्छी अच्छी बातें कही हैं। जो शायद बड़े भी नहीं समझ पा रहे हैं।

नई दिल्ली। कोरोनावायरस के बीच हर कोई अपने तरीके से लॉकडाउन का पालन कर रहा है। कुछ जिम्मेदार लोग सिर्फ खुद ही लॉकडाउन का पालन ही नहीं कर रहे हैं बल्कि दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। देश के बड़े बड़े सेलिब्रिटी इस दौरान वीडियो संदेश देकर लोगों को घरों में रहकर देश को बचाने की अपील कर रहे हैं। तो कुछ संगठन ये काम कर रहे हैं।

kartik aryan on corona

 

इस लॉकडाउन के बीच लोगों के मनोरंजन के लिए कई प्रोग्राम चलाए जा रहे हैं, जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहें। लेकिन सिर्फ बड़े बड़े लोग ही संदेश नहीं दे रहे हैं। बल्कि बच्चे भी लॉकडाउन की महत्ता को समझते हैं और बड़ों को भी समझाना चाहते हैं। इसी तरह का एक संदेश देता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें कुछ बच्चों ने कोरोनावायरस को लेकर एक गाने में बहुत सी अच्छी अच्छी बातें कही हैं। जो शायद बड़े भी नहीं समझ पा रहे हैं। इस वीडियो को फाल्गुनी ठाकोर नाम से एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी टैग किया गया है। इस ट्वीट में एक तस्वीर के साथ लिखा गया है।

प्रिय प्रधानमंत्री जी, भारतीय बच्चों का यह सुंदर गीत हम उन सभी बड़ों के लिए एक संदेश है। जिनके ऊपर उन्हें एक सुंदर और स्वच्छ दुनिया देने के लिए जिम्मेदारी है।

यहां देखिए बच्चों का वो वीडियो –