newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

उत्‍तराखंड : कोरोना के 5 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या बढ़कर हुई 153

उत्‍तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार दोपहर तक पांच और नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। अभी तक आए मामलों में 56 मरीज ठीक हो चुके हैं।

देहरादून। उत्‍तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। शुक्रवार दोपहर तक पांच और नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 153 हो गई है। अभी तक आए मामलों में 56 मरीज ठीक हो चुके हैं।

इसमें दो ऋषिकेश, दो उधमसिंह नगर और एक हरिद्वार का है। वहीं, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में होम क्‍वारंटाइन में रह रहे एक व्‍यक्ति की मौत हो गई। वह 10 मई को गाजियाबाद से लौटा था। एम्‍स ऋषिकेश में सैंपल जांच के बाद तीन लोगों में कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें में एक मरीज डबकी कला लक्सर हरिद्वार का रहने वाला है, जबकि दो अन्य लोग ऋषिकेश के हैं।

एम्स के कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ मधुर उनियाल ने बताया कि सुमन विहार बापू ग्राम ऋषिकेश निवासी 53 वर्षीय एक पुरुष और बैराज कॉलोनी वीरभद्र रोड ऋषिकेश निवासी 30 वर्षीय एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इसके अलावा यूएस नगर में दो और लोगों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें दिल्ली से आए ग्राम सर्वरखेड़ा निवासी 23 वर्षीय युवक और महाराष्ट्र से आये 46 वर्षीय एक व्यक्ति महुआडबरा का रहने वाले हैं। दोनों जसपुर में क्वारंटाइन सेंटर में हैं। दोनों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। अब जिले में इनकी संख्या बढ़कर 31 हो गयी।

वहीं, पौड़ी जिले के पाबौ ब्लॉक के पीपली गांव में गाजियाबाद से आए एक प्रवासी की बीती देर रात घर पर मौत हो गई। वह घर में ही क्वारंटाइन था। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची है। चौकी इंचार्ज अजय सिंह ने बताया कि शैलेंद्र चमोली नाम का यह व्यक्ति पिछले लंबे समय से बीमार चल रहा था। उसका इलाज गाजियाबाद के ही किसी अस्पताल में चल रहा था। 10 मई को वह अपने गांव लौटा था, जहां घर पर ही वह क्‍वारंटाइन में था। गुरुवार की देर रात को उसकी तबीयत खराब हुई, जिससे उसकी मौत हो गई। मेडिकल स्टाफ जेपी वर्मा ने बताया की शैलेंद्र कुछ समय से बीमार था। प्रथम दृष्टि देखने से लगता है कि हृदय गति रुकने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस प्रशासन ने पंचनामा भरके शव को जिला अस्पताल पौड़ी पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।