newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

देश में गुजरात समेत यूपी में मूसलाधार बारिश से हालत हुए बेकाबू, जनजीवन हुआ बुरी तरह प्रभावित, जानें अपने राज्य का हाल

देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालत हो गए हैं। इससे सामान्य जान-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।

नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में भारी बारिश (Heavy Rain) हो रही है। भारी बारिश से कई इलाकों में बाढ़ (Flood) जैसे हालत हो गए हैं। इससे सामान्य जान-जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। दक्षिण-पश्चिमी मध्य प्रदेश (MP), दक्षिणी राजस्थान (South Rajasthan) और गुजरात (Gujarat) में कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश जारी रह सकती है। कोंकण गोवा (Konkan Goa), तटीय कर्नाटक (Coastal Karnataka), आंध्र प्रदेश (AP), दक्षिणी-आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत और बिहार में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश के पूर्वी और मध्य भागों, उत्तराखंड के कुछ हिस्सों और हिमाचल प्रदेश में भी कुछ स्थानों पर मॉनसून वर्षा जारी रहने की संभावना है। केरल, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों और जम्मू कश्मीर में हल्की बारिश हो सकती हैं।

gujarat rain

गुजरात में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित

गुजरात में रविवार को मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 14 बांधों के लिए अलर्ट जारी किया गया है, वहीं बारिश के कारण अधिक जल प्रवाह के बाद 17 बांधों के लिए चेतावनी जारी की गयी है। मेहसाणा, पाटन, सूरत, गिर सोमनाथ, साबरकांठा, अहमदाबाद, गांधीनगर, अरावली और सुरेंद्रनगर जिलों के हिस्सों में रविवार सुबह से बहुत भारी बारिश हो रही है। अधिकारियों के मुताबिक कई जिलों में निचले इलाके जलमग्न हो गये हैं।

UP rain

यूपी में तीन नदियां खतरे के निशान से ऊपर

हरियाणा और पंजाब में भी अधिकतम तापमान सामान्य के करीब रहा, वहीं उत्तर प्रदेश के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में तीनों राज्यों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने का पूर्वानुमान जताया है। उत्तर प्रदेश में तीन नदियां पहले ही खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं, जहां 16 जिलों के 1,000 से अधिक गांव बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि राज्य में नदियों के सभी तटबंध सुरक्षित हैं और चिंता की कोई बात नहीं है।

बिहार में आपदा से हालात गंभीर

बिहार में शनिवार से किसी नये इलाके में बाढ़ का प्रकोप सामने नहीं आया लेकिन राज्य में इस आपदा से हालात गंभीर हैं। राष्ट्रीय राजधानी में रविवार का दिन सुहावना रहा और कुछ इलाकों में बादल छाये रहने के साथ बारिश भी हुई। शहर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

bengal rain

बंगाल के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की आशंका

दक्षिण बंगाल में आज से भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विभाग ने कहा कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में कम दबाव वाला क्षेत्र बनने के कारण इस क्षेत्र में भारी बारिश की आशंका है। बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी में पहले से बने कम दबाव वाले क्षेत्र के कारण राज्य के दक्षिणी जिलों में पिछले एक सप्ताह से मध्यम से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा कि दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, झारग्राम, पुरुलिया और बांकुरा जिलों में भारी वर्षा होने की आशंका है, जिसकी तीव्रता मंगलवार से बढ़ेगी। राजधानी कोलकाता के साथ-साथ पास के हावड़ा और हुगली के कुछ स्थानों पर भी मंगलवार को भारी बारिश होने का अनुमान है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गई

राजस्थान के बारन और झालावाड़ जिलों में पार्वती व कालीसिंध नदियों में जलस्तर बढ़ गया है। राजस्थान में पिछले 24 घंटे में भारी बारिश दर्ज की गयी है. भारी बारिश के कारण दोनों राज्यों के बीच सड़क संपर्क टूट गया है।