newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Corona Vaccine: पश्चिम बंगाल के पास पड़े हैं कोरोना के 52 लाख टीके, फिर भी ममता दीदी कर रहीं राजनीति, केंद्र पर कम सप्लाई का लगाया आरोप

Corona Vaccine: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसको लेकर पहले से ही राजनीति करती आई हैं। वह जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आईं थीं तब भी उन्होंने यही मांग दुहराई थी कि कोरोना के टीके की उपलब्धता उनके राज्य में बढ़ाई जाए। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पश्चिम बंगाल के पास अभी भी कोरोना वैक्सीन के 52 लाख से ज्यादा डोज पड़े हुए हैं। लेकिन सरकार की डिमांड रोज बढ़ती जा रही है।

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना महामारी की दूसरी लहर का कहर अभी थमा नहीं है। जानकारों की मानें तो जल्द ही देश में कोरोना की तीसरी लहर भी दस्तक देनेवाली है। इस सब के बीच मोदी सरकार की तरफ से इस बात की घोषणा कर दी गई है कि 18 साल से ऊपर के उम्र के सभी लोगों को केंद्र सरकार की तरफ से मुफ्त टीका उपलब्ध कराया जाएगा। इसको लेकर राज्यों को सीधे अब केंद्र की तरफ से टीके का वितरण भी किया जा रहा है। कई राज्य टीके लगाने में रोज नया कीर्तिमान भी स्थापित कर रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञ भी इस बात को मानते हैं कि कोरोना के कहर को कम करना है तो टीकाकरण सबसे प्रमुख समाधान है। इसके साथ ही लोगों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और हाथ को बार-बार साफ करने की अपील भी की जा रही है। सरकार लोगों से टीकाकरण में सहयोग की भी अपील कर रही है ताकि इस जानलेवा वायरस के प्रभाव से निजात पाया जा सके। लेकिन कई राजनीतिक दल और कई राज्य की सरकारें केंद्र के साथ इस मामले पर सहयोग करने की बजाए पूरी योजना को लेकर लगातार राजनीति कर रहे हैं।

modi mamta

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इसको लेकर पहले से ही राजनीति करती आई हैं। वह जब हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली आईं थीं तब भी उन्होंने यही मांग दुहराई थी कि कोरोना के टीके की उपलब्धता उनके राज्य में बढ़ाई जाए। लेकिन आपको जानकर आश्चर्य होगा कि पश्चिम बंगाल के पास अभी भी कोरोना वैक्सीन के 52 लाख से ज्यादा डोज पड़े हुए हैं। लेकिन सरकार की डिमांड रोज बढ़ती जा रही है।

अब एक बार फिर ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को इस मामले में पत्र लिखा है और इस बात का आरोप लगाया है कि टीका वितरण के मामले में केंद्र सरकार प्रदेश के साथ भेदभाव कर रही है। इसके साथ ही ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि भाजपा शाषित राज्यों को केंद्र सरकार ज्यादा वैक्सीन उपलब्ध करा रही है जबकि अन्य राज्यों के साथ पश्चिम बंगाल के साथ केंद्र सरकार भेदभाव कर रही है। लेकिन यह भी आश्चर्य की बात है कि अभी भी पश्चिम बंगाल के पास जितने टीके का डोज स्टॉक में पड़ा है वह किसी भी दूसरे राज्य के मुकाबले सबसे ज्यादा है। केंद्र सरकार की तरफ से इस बात की भी जानकारी भी दी गई कि वैक्सीन का सबसे ज्यादा स्टॉक अभी महाराष्ट्र के पास है और वह भी भाजपा शाषित प्रदेश नहीं है।

Mamta modi

ममता ने इपने पत्र में लिखा है कि राज्य में हर रोज 4 लाख टीके की डोज लगाई जा रही है जबकि राज्य में टीकाकरण की क्षमता 11 लाख प्रतिदिन से ज्यादा है ऐसे में केंद्र सरकार की तरफ से कम सप्लाई की वजह से इस लक्ष्य को हासिल नहीं किया जा सका है। ममता ने पत्र के जरिए आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार गुजरात, यूपी और कर्नाटक जैसे राज्यों को ज्यादा वैक्सीन सप्लाई कर रहा है। ममता ने पत्र के जरिए बताया है कि राज्य में 3.08 करोड़ लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है जबकि केंद्र की तरफ से राज्य को 2.68 करोड़ वेक्सीन डोज की ही सप्लाई की गई है। इसमें से 2.20 करोड़ को एक खुराक और 88.93 लाख लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है। ममता ने आगे लिखा है कि राज्य को 14 करोड़ वैक्सीन खुराकों की जरूरत है। ममता ने इसके साथ ही केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव लंबे समय तक चलने की वजह से राज्य में संक्रमण की दर बढ़कर 33 प्रतिशत हो गई जिसको उनकी सरकार की कुशल नीतियों की वजह से कम करके 1.57 प्रतिशत पर ला दिया गया है। ममता ने मोदी सरकार पर पत्र में आरोप लगाया है कि वह इस वायरस से निपटने के लिए राज्य को जितना चाहिए उतना सहयोग नहीं कर रही है।