newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Coronavirus: दिल्ली सरकार के अस्पतालों का डरावना सच बता गए सत्येंद्र जैन, कहा बचा है मात्र 6-7 दिनों का ऑक्सीजन

Coronavirus: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने बड़ा बयान दिया है।

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में एक बार फिर कोरोनावायरस (Coronavirus) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन (Satyendra Jain) ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल सत्येन्द्र जैन ने दिल्ली के सरकार अस्पतालों का डरावना सच बताया है, जिसने दिल्लीवासियों की चिंता और भी बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्री की मानें तो दिल्ली के अस्पतालों में 6-7 दिन का ऑक्सीजन ही शेष बचा है। यह बेहद चिांता का विषय है क्योंकि कोरोना जैसी महामारी में सबसे ज्यादा मरीजों की समस्या सांस की है और जल्दी ही मरीज का ऑक्सीजन लेवल गिरने लगता है। ऐसे में मरीज  को कृत्रिम सांस की जरूरत पड़ती है और ऐसी स्थिति में उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है।

Oxygen

हालांकि सत्येन्द्र जैन की मानें तो उनके दूसरे बयान उनके पहले बयान के विरोधाभासी हैं क्योंकि अपने दूसरे बयान में वह अपने मंत्रालय का बचाव करते हुए कहते हैं कि दिल्ली में फिलहाल ऑक्सीजन की कमी नहीं है। अगर मौजूदा स्थिति की बात करें तो अभी हफ़्तेभर का स्टॉक अस्पतालों में बचा है। हालांकि अगले ही पर जैन ने कहा कि पहले के मुक़ाबले थोड़ी समस्या जरूर है। जैन ने बताया कि दिल्ली में ऑक्सीजन की सप्लाई यूपी और राजस्थान से ही होती है। राजस्थान में पिछले कुछ समय से ऑक्सीजन में काफ़ी कमी आई है, इसलिए ऑक्सीजन सप्लायर को कहा गया है कि पहले राज्य की ज़रूरत को पूरा करें उसके बाद बाक़ी राज्यों में सप्लाई करें।

Satyendra Jain Mask

इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि दिल्ली के अस्पतालों में 6 से 7 दिन तक के लिए ऑक्सीजन बचा है। लेकिन हमारा मानना है कि कम से कम 6 से 7 दिन का स्टॉक होना चाहिए, कुछ अस्पतालों में 7 दिन से भी कम है।

स्वास्थ्य मंत्री को भरोसा अगले 2 हफ्तों में कोरोना से उपजे हालात होंगे सामान्य

इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बुधवार को कहा कि अगले दो हफ्तों में दिल्ली में कोरोना के मामलों में गिरावट शुरू हो जाएगी। वहीं ऑक्सीजन की कमी के सवाल पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि दिल्ली में अभी ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। दिल्ली सरकार के अस्पतालों के पास अभी छह-सात दिन के लिए ऑक्सीजन का भंडार है। दिल्ली में ऑक्सीजन राजस्थान और उत्तर प्रदेश से आती है, इसलिए आपूर्ति में कुछ समस्या जरूर है, लेकिन उसे बातचीत करके सुलझाया जा रहा है।

satyendra-jain

वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि दिल्ली में फिलहाल संक्रमण दर 6.47 फीसद है। पहले संक्रमण दर 12 से 13 फीसद तक होती थी। उन्होंने कहा कि हमने कोरोना की जांच बढ़ाकर 60 हजार प्रतिदिन की। इतनी बड़ी संख्या में जब संक्रमितों को ढूंढ़ा और उन्हें घरों और अस्पतालों में आइसोलेट किया तब जाकर संक्रमण आगे फैलने से रुका।  वहीं, कोरोना की चुनौती के बीच डेंगू और मलेरिया के मामले बढ़ने पर सत्येंद्र जैन ने कहा कि डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए अभियान चलाया गया है। 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट अभियान पिछले साल भी काफी सफल रहा था और इस साल भी सफल है। इस बार अभी तक डेंगू-मलेरिया के केस पिछले साल से कम आए हैं। एक या दो केस अभी तक ऐसे आए हैं, जिसमें कोरोना और डेंगू दोनों हैं। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना के मद्देनजर दिल्ली में फिलहाल 15 हजार 804 बेड अस्पताल में कोरोना के मरीजों के लिए आरक्षित हैं। अभी इनमें से 50 फीसदी से भी ज्यादा बेड खाली हैं। हालांकि कुछ निजी अस्पतालों में आइसीयू बेड की दिक्कत आ रही है। इसके बाद सत्येंद्र जैन ने कहा कि अभी एक दो हफ्ते में दिल्ली में भी कोरोना के मामलों में गिरावट आने की संभावना इसके बाद धीरे-धीरे हालात सामान्य हो जाएंगे।