newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Pulwama Attack : पुलवामा हमले पर कर्नाटक के गृहमंत्री ने ऐसा क्या कहा जो बीजेपी ने कांग्रेस को करार दिया भारत विरोधी, जानिए क्या है वो विवादित बयान…

Pulwama Attack : बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर उनकी पार्टी के नेता ऐसे ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।

नई दिल्ली। बीजेपी ने कर्नाटक के गृह मंत्री की पुलवामा हमले को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विरोध जताया है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने पुलवामा हमले को लेकर जो बयान दिया है वो भारत विरोधी है। परमेश्वर ने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार पर सवालिया निशान उठाते हुए आरोप लगाया था कि पुलवामा हमला केंद्र के इशारे पर हुआ। बीजेपी की ओर से इस कर्नाटक के गृह मंत्री पर पलटवार करते हुए कहा गया कि कांग्रेस नेता का यह चरित्र भरोसे और समझ से परे है। कांग्रेस आज भारत विरोधी हो गई है। बीजेपी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के निर्देश पर उनकी पार्टी के नेता ऐसे ऊलजलूल बयान दे रहे हैं।

बालाकोट एयर स्ट्राइक के समय भी कांग्रेस, एसपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने हास्यास्पद बयान देते हुए इसके सबूत मांगे थे। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने इसे ‘घरेलू आतंकवाद’ कहा था क्योंकि उन्हें अपने रिश्ते बरकरार रखने के लिए दुश्मन देश को क्लीन चिट देनी होती है। उन्होंने कहा कि परमेश्वर के बयान से कांग्रेस की भारत विरोधी मानसिकता सामने आती है, अगर कांग्रेस का यह रुख है तो यह कहना होगा कि कांग्रेस के लिए अपने कर्मों के कारण भारत में कोई जगह नहीं है। आपने भारतीय सेना से सर्जिकल स्ट्राइक सबूत मांगा, और अब भारत के लोग आप से पूछ रहे हैं कि क्या आप भारतीय हैं या नहीं।

आपको बता दें कि ब्रिटेन के अख़बार ‘द गार्डियन’ में प्रकाशित रिपोर्ट जिसमें कहा गया कि पुलवामा हमले के बाद भारत ने अपनी रणनीति में बदलाव किया और अपने दुश्मनों को उनके ठिकानों में घुस कर मारा पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा था यह आशंका बनी हुई है कि कहीं केंद्र के इशारे पर साजिश के तहत पुलवामा की घटना तो नहीं हुई। गौरतलब है कि 14 फरवरी 2019 को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में विस्फोटक भरे वाहन को लेकर उड़ा दिया था। इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।