newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 909 नए मामले और 34 मौतें : स्वास्थ्य मंत्रालय

स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना केस और तैयारियों की पूरी जानकारी पेश की है।

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। जिसमें पिछले 24 घंटे में सामने आए कोरोना केस और तैयारियों की पूरी जानकारी पेश की है। वहीं ICMR ने बताया कि अब तक 1,86,906 सैंपल टेस्ट किए गए हैं जिनमें से 4.3 फीसदी पॉजिटिव पाए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल का कहना है, ”इस परेशानी से पूरी दुनिया जूझ रही है। हमारा शुरू से प्रयास अडवांस ऐक्शन पर रहा है। हम तैयारियों के मामले में इस खतरनाक वायरस से एक कदम आगे चल रहे हैं। आप सभी इसमें सहयोग करें। देश हर स्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं। इस लड़ाई में सरकार के सभी अंग और प्राइवेट सेक्टर शामिल हैं। इसमें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आम लोगों का सहयोग है। बहुत जरूरी है कि हम सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करें।’

पिछले 24 घंटे में 909 नए मामले और 34 मौतें

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस के 909 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस घातक वायरस ने 34 और लोगों की जिंदगी छीन ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय के जॉइंट सेक्रटरी लव अग्रवाल ने बताया कि पॉजिटिव न्यूज ये है कि अब तक 716 लोग इस खतरनाक वायरस से निजात पा चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। कल से आज तक 74 लोग ठीक हुए हैं और उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

1,05,000 बेड उपलब्ध

लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोनावायरस से लड़ाई के खिलाफ सरकार तैयार है। हालांकि, हमें 1,671 क्रिटिकल केयर या ऑक्सीजन बेड की जरूरत है।

5000 ट्रेन कोच वॉर्ड के रूप में तैयार

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 5000 ट्रेन कोच को आइसोलेशन वॉर्ड के रूप में तैयार किया गया है। वहीं ऑर्डिनंस फैक्ट्री ने अरुणाचल प्रदेश में 50 टेंट लगाए हैं। एक टेंट में दो मरीज आ सकते हैं और उनका इलाज किया जा सकता है।

टेस्टिंग बढ़ाने पर फोकस

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सरकार का ध्यान कोरोना टेस्टिंग बढ़ाने पर है। इसके लिए देशभर में 14 इंस्टिट्यूट मार्क किए गए हैं। ICMR की तरफ से बताया गया कि देश में 129 टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर हैं। रविवार 2 बजे तक 1,86,906 सैंपल टेस्ट किए गए जिनमें से 7953 यानी 4.3 प्रतिशतक पॉजिटिव केस मिले।