newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gujarat: गुजरात में कांग्रेस को एक ओर जोरदार झटका, हार्दिक पटेल के बाद इस युवा महिला चेहरा ने छोड़ी पार्टी

Gujarat: अब गुजरात कांग्रेस की युवा महिला चेहरा रहीं श्वेता ब्रह्मभट्ट भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। बीजेपी कार्यालय पहुंचकर श्वेता ब्रह्मभट्ट ने पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में श्वेता को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई।

नई दिल्ली। गुजरात में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में चुनाव से पहले दल-बदल का खेल भी शुरू हो चुका है। बात अगर कांग्रेस की करें तो पहले से मुश्किलों का सामना कर रही पार्टी को उनके ही नेता झटका देने में लगे हैं। एक दिन पहले ही जहां गुरुवार को पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए थे। तो वहीं, अब गुजरात कांग्रेस की युवा महिला चेहरा रहीं श्वेता ब्रह्मभट्ट ने भी पार्टी को झटका देते हुए भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं।

एक दिन पहले पाटीदार नेता हार्दिक अहमदाबाद स्थित बीजेपी हेडक्वार्टर कमलम में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपाई हुए। प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है। हार्दिक पटेल के साथ ही कई पाटीदार आंदोलन में उनके साथ रहे कुछ एक नेताओं ने भी भाजपा ज्वाइन की है। इस मौके पर बीजेपी नेता नितिन पटेल, गुजरात इकाई के अध्यक्ष सीआर पाटिल भी मौजूद रहे। भाजपा में शामिल होने के साथ ही हार्दिक पटेल ने ये भी दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी में मौजूद कुछ और पाटीदार नेता उन्हें झटका दे सकते हैं।

वहीं, अब गुजरात कांग्रेस की युवा महिला चेहरा रहीं श्वेता ब्रह्मभट्ट भी भाजपा में शामिल हो गई हैं। बीजेपी कार्यालय पहुंचकर श्वेता ब्रह्मभट्ट ने पार्टी की सदस्यता ली। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल की मौजूदगी में श्वेता को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। साल 2017 के विधानसभा चुनाव में अहमदाबाद की मणिनगर विधानसभा सीट से श्वेता कांग्रेस पार्टी के टिकट पर चुनावी मैदान में भी उतरी थीं।

Shweta Brahmbhatt

आपको बता दें, कुछ दिन पहले राजभवन में श्वेता ब्रह्मभट्ट ने नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही श्वेता ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस पार्टी  छोड़ते हुए श्वेता ब्रह्मभट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा था कि जिस लक्ष्य के साथ पार्टी में आई थी, उसे पूरा नहीं कर पाई।