newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

डोडा : आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया, एक जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इस घटना में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में रविवार को सेना और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया। इस घटना में सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अभी तक एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका है। दोनों ओर से फायरिंग जारी है। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर रखी है। उधर, इस मुठभेड़ में एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। हालांकि इसकी अभी तक अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

बता दें कि शनिवार रात सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के होने की सूचना मिली। आनन-फानन में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की। वहीं आज यानी कि रविवार सुबह सुरक्षाबलों का आतंकियों से सामना हुआ। इस दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाना शुरू कर दिया।

सुरक्षाबलों की ओर से भी जवाबी कार्रवाई जारी है। सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। इसकी पुष्टि जम्मू कश्मीर पुलिस ने की है। वहीं एक जवान के शहीद होने की भी खबर है। अब मुठभेड़ जारी है एक से दो आतंकवादियों के इस मुठभेड़ में होने की आशंका जताई जा रही है। इस ऑपरेशन को सेना की 10 आरआर, सीआरपीएफ और डोडा पुलिस द्वारा अंजाम दिया जा रहा है।