newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Controversy On Kejriwal’s Photo : भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर के साथ केजरीवाल की फोटो को लेकर शुरू हुआ नया विवाद, जानिए क्या है पूरा मामला…

Controversy Over Kejriwal’s Photo : दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस पार्टी को संवैधानिक नीतियों के बजाय अराजकता पर भरोसा है और जिस पार्टी के मुखिया खुद शराब घोटाले के आरोप में जेल में हैं, उनकी फोटो शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ लगाना शर्मनाक है।

नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ फोटो को लेकर अब एक नया विवाद खड़ा हो गया। बीजेपी ने भगत सिंह और आंबेडकर के साथ केजरीवाल की फोटो को लेकर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है। दरअसल अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने आज एक वीडियो संदेश के जरिए केजरीवाल के संदेश को जो उन्होंने जेल से भेजा है, पढ़कर सुनाया। इस वीडियो के बैक ग्राउंड में दीवार तीन फोटो लगी दिख रही हैं। इनमें एक फोटो शहीद भगत सिंह और दूसरी फोटो बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की है। इन दोनों फोटो के बीच में अरविंद केजरीवाल की फोटो है जिसमें उन्हें जेल की सलाखों के पीछे खड़े हुए दिखाया गया है। इसी फोटो को लेकर बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पलटवार करते हुए निशाना साधा है।

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि जिस पार्टी को संवैधानिक नीतियों के बजाय अराजकता पर भरोसा है और जिस पार्टी के मुखिया शराब घोटाले के आरोप में खुद जेल में हैं, उनकी फोटो शहीद भगत सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के साथ लगाना शर्मनाक है। इनका राजनीतिक चरित्र किस हद तक गिरा हुआ है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति के लिए क्या किया? ये किस तरह के देशभक्त हैं? उन्होंने दिल्ली को लूटा और बर्बाद किया है।

इससे पहले केजरीवाल की पत्नी सुनीता ने वीडियो के माध्यम से आप विधायकों और कार्यकर्ताओं के नाम दिल्ली सीएम का संदेश पढ़ते हुए कहा कि मेरे जेल में होने से किसी दिल्लीवाले को तकलीफ ना हो। दिल्ली की जनता मेरा परिवार है, सभी विधायक जनता के बीच जाकर उनकी सभी समस्याओं का समाधान करें। केजरीवाल जी को जेल में भी सिर्फ़ जनता की ही चिंता है।