newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hypocricy: पंजाब में टिकट बेचने के आरोपों में घिरी AAP, अब केजरीवाल इस तरह दिखा रहे खुद को पाक साफ

पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में पंजाब में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपए देने, बिजली बिल में कटौती समेत कई एलान किए हैं, लेकिन जिस तरह पंजाब का सियासी रूप बीते दिनों बदला है, उसके बाद आए सर्वे कहते हैं कि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार दिख रहे हैं।

चंडीगढ़। पंजाब में आम आदमी पार्टी AAP पर उसके ही यूथ विंग के अध्यक्ष ने टिकट बेचने का संगीन आरोप लगाया था। इन्हीं आरोपों की वजह से दिल्ली में आप के विधायक राघव चड्ढा को चंडीगढ़ में विरोध का सामना करना पड़ा और प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर भागने की नौबत आई। अब अरविंद केजरीवाल की ये पार्टी इन आरोपों से खुद को पाक साफ दिखाने में जुट गई है। वो दिखा रही है कि उसका हर फैसला जनता की राय से होता है। इसके लिए पार्टी ने एक फोन नंबर जारी किया है। पार्टी का कहना है कि इस फोन नंबर पर कॉल करके पंजाब के लोग बताएं कि वो किसे सीएम देखना चाहते हैं। जिसके नाम पर ज्यादा लोग सहमति दिखाएंगे, उसे ही आम आदमी पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी।

“जनता चुनेगी अपना सीएम” नाम से आम आदमी पार्टी का ये कैंपेन चल रहा है। इसके लिए पार्टी ने 7074870748 फोन नंबर जारी किया है। बताया ये जा रहा है कि पार्टी पर सांसद भगवंत मान को सीएम फेस बनाने का दबाव है। भगवंत मान काफी विवादों में पहले रह चुके हैं। अगर उन्हें सीधे सीएम फेस के तौर पर पेश किया जाता, तो इससे पार्टी पर सवाल उठ सकते थे। इस वजह से अरविंद केजरीवाल ने ये तरीका निकाला कि फोन नंबर जारी करके जनता से राय ली जाए। अगर ज्यादातर लोग भगवंत मान का नाम सुझाते हैं, तो उन्हें सीएम फेस के तौर पर आम आदमी पार्टी को पेश करने में किसी संकट का सामना नहीं करना होगा।

bhagwant mann, AAP Punjab

आम आदमी पार्टी ने साल 2017 के विधानसभा चुनाव में पंजाब की 177 में से 20 सीटों पर कब्जा जमाया था। वो विधानसभा में मुख्य विपक्षी दल बनकर उभरी थी। हाल ही में चंडीगढ़ म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनावों में भी 23 में से 14 सीटों पर उसके उम्मीदवार जीते थे। पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल के दिनों में पंजाब में सरकार बनने पर महिलाओं को हर महीने 2000 रुपए देने, बिजली बिल में कटौती समेत कई एलान किए हैं, लेकिन जिस तरह पंजाब का सियासी रूप बीते दिनों बदला है, उसके बाद आए सर्वे कहते हैं कि पंजाब में त्रिशंकु विधानसभा बनने के आसार दिख रहे हैं।