newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Politics: केजरीवाल की पार्टी के सांसद ने उप राष्ट्रपति नायडू से की मुलाकात, क्या बदलेगी दिल्ली की सियासत?

दिल्ली के सीएम और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी गुप्ता की वेंकैया से मुलाकात से पहले बयान दिया था कि सत्येंद्र जैन के बाद अब मोदी सरकार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करने वाली है। इससे पहले दिल्ली की एमसीडी को एक करने के मामले में भी आप और केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे।

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के एक सांसद के उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू से हुई मुलाकात से दिल्ली की सियासत में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया। आप के सांसद एनडी गुप्ता ने अपने ट्विटर हैंडल पर नायडू से मुलाकात की तस्वीरें शेयर की। उन्होंने बताया कि वो उप राष्ट्रपति से मंगलवार को मिलने गए थे। तस्वीरों में गुप्ता अपने हाथ से वेंकैया नायडू को गुलदस्ता देते नजर आ रहे हैं। एनडी गुप्ता राज्यसभा के सांसद हैं। उन्होंने लिखा कि उप राष्ट्रपति से मिलकर उन्हें बहुत अच्छा लगा। नायडू की तारीफ करते हुए आप के सांसद ने ये भी लिखा कि नायडू ने हमेशा उदाहरण पेश किए हैं और वो सामने आकर नई परंपराओं की भी स्थापना कर रहे हैं।

गुप्ता ने हालांकि इस मुलाकात को सौजन्यवश बताया, लेकिन राष्ट्रपति के चुनाव से ठीक पहले वेंकैया से मुलाकात ने चर्चाओं का बाजार भी गर्मा दिया। बता दें कि राष्ट्रपति चुनाव के बाद अगस्त में उप राष्ट्रपति पद का भी चुनाव होना है और वेंकैया नायडू के रिटायर होने के बाद एनडीए किसे उप राष्ट्रपति बनाएगी, ये अभी तय नहीं है। गुप्ता और नायडू की मुलाकात इस मायने में भी अहम है कि केंद्र और दिल्ली की आप सरकार के बीच रिश्ते कटुता भरे रहते हैं। हाल के दिनों में ये कटुता और बढ़ी है। इसकी वजह दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को जेल भेजा जाना है।

aap mp meets vp naidu

दिल्ली के सीएम और आप के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भी गुप्ता की वेंकैया से मुलाकात से पहले बयान दिया था कि सत्येंद्र जैन के बाद अब मोदी सरकार दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार करने वाली है। इससे पहले दिल्ली की एमसीडी को एक करने के मामले में भी आप और केजरीवाल ने बीजेपी सरकार पर तमाम आरोप लगाए थे। केजरीवाल अभी गुजरात और हिमाचल में घूम-घूमकर बीजेपी के खिलाफ प्रचार भी कर रहे हैं।