newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

MCD Mayor Election: गुजरात-हिमाचल के बाद फिर सबकी नजरें एमसीडी पर, मेयर चुनाव में क्या ‘आप’ से खेल कर सकती है बीजेपी? जानिए यहां

गुजरात और हिमाचल के बाद अब एक बार फिर सबकी नजर दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी पर है। इसकी वजह मेयर का चुनाव है। एमसीडी पर आम आदमी पार्टी (आप) का इस बार कब्जा हो गया है। आप को एमसीडी की 250 में से 134 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी।

नई दिल्ली। गुजरात और हिमाचल के बाद अब एक बार फिर सबकी नजर दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी पर है। इसकी वजह मेयर का चुनाव है। एमसीडी पर आम आदमी पार्टी (आप) का इस बार कब्जा हो गया है। आप को एमसीडी की 250 में से 134 सीटों पर जीत मिली थी। बीजेपी को 104 सीटों पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को 9 और निर्दलीयों को 3 सीटें मिली थीं। एमसीडी में दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर 12 पार्षद नॉमिनेट भी करेंगे। मेयर किसका होगा, ये इससे तय होगा कि उसके प्रत्याशी को 126 वोट मिलते हैं या नहीं। आम आदमी पार्टी के पास वैसे तो इससे ज्यादा संख्या है, लेकिन बीजेपी अगर दंद-फंद पर उतरी, तो आप के लिए मेयर का चुनाव मुश्किल भरा हो सकता है।

adesh gupta bjp delhi

बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने हालांकि मेयर चुनाव में अपनी पार्टी की तरफ से कोई खेल न होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बीते दिनों कहा था कि एमसीडी में बीजेपी 15 साल रही। बहुत काम किया। अब हम सकारात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। आदेश गुप्ता का ये बयान आप के नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के उस बयान के बाद आया, जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी अब एमसीडी में ऑपरेशन लोटस करने की तैयारी कर रही है।

वहीं, बीजेपी ने अब आप पर ही अपने पार्षद तोड़ने का आरोप लगा दिया है। बीजेपी ने वीडियो जारी कर आरोप लगाया है कि आप की एक नेता ने पार्टी की पार्षद को तोड़ने की कोशिश की। बीजेपी ने बाकायदा दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो को शिकायत भी दी है। ऐसे में मेयर चुनाव से पहले एमसीडी में नया सियासी रंग दिखने की उम्मीद है। बीजेपी अब भी चुपचाप बैठकर आप का मेयर बनते देखना चाहती है या कोई खेल यहां होगा, इस पर सबकी नजरें टिक गई हैं।