newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Election Result: CM योगी ने दोहराया इतिहास, 37 साल बाद BJP का मुख्यमंत्री दोबारा कुर्सी पर काबिज होने में रहा कामयाब

UP Election Result: इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी। वहीं, 03 Aug 1984 को एनडी तिवारी ने दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी और इसके बाद 11 Mar 1985 लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने थे।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव नतीजों की घोषणा होने जा रही है। उत्तर प्रदेश के अब तक 400 से सीटों के रूझान सामने आ चुके हैं, जिसमें बीजेपी तकरीबन 250 का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब बीजेपी नेताओं को पूरी उम्मीद है कि कुछ लम्हों के बाद वे 300 का आंकाड़ा भी पार कर लेंगे। फिलहाल तो ये आने वाला लम्हा ही बताएगा कि पार्टी 300 का आंकड़ा पार कर पाएंगे कि नहीं। उधर, इस भारी जीत के बाद सीएम योगी ने कमाल करने के साथ-साथ इतिहास भी रच दिया है।

बता दें कि 37 साल बाद बीजेपी का कोई नेता दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में कामयाब रहा है। इससे पहले साल 1985 में एनडी तिवारी दोबारा मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफल रहे थे और तीन दशक बाद बीजेपी का कोई नेता मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने में सफल रहा है। अपने इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने इतिहास रच दिया है, जिसे आगामी दिनों में राजनीतिक विज्ञान के छात्रों को पढ़ाया जाएगा कि 2022 का  ही वो चुनाव था, जब सीएम योगी इतिहास रचने में सफल रहे थे।

BJP Flag logo

वहीं, अग राजनीतिक आईने से देखे तो इससे पहले ऐसा साल 1980, 1985 में हुआ था जब कोई सरकार पूर्ण बहुमत के साथ रिपीट हुई थी। तब कांग्रेस ने साल 1980 में 309, 1985 में 269 सीटों के साथ सरकार में आई थी। वहीं, 03 Aug 1984 को एनडी तिवारी ने दूसरी बार यूपी के सीएम पद की शपथ ली थी और इसके बाद 11 Mar 1985 लगातार दूसरी बार यूपी के सीएम बने थे।