newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Punjab: अमृतसर के बाद अब कपूरथला से भी बेअदबी का मामला आया सामने, नेताओं की बयानबाजी भी हुई तेज

Punjab: अमृतसर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कपूरथला से भी ठीक ऐसी ही घटना सामने आई है. कपूरथला स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार सुबह बेदअबी की कोशिश की गई। खबरों के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।

नई दिल्ली। पंजाब के अमृतसर में मौजूद स्वर्ण मंदिर में शनिवार को एक बेहद शर्मनाक घटना घटित हुई है। शनिवार को एक युवक ने शनिवार को गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश की। हालांकि युवक को सेवादारों ने पहले ही काबू कर लिया था। पीतल के जंगला को कूदकर युवक उस दिशा में भागने की कोशिश कर रहा था जहां पर पवित्र श्री गुरु ग्रंथ साहिब का प्रकाश है और संगत माथा टेकती है। इतना ही नहीं, ख़बरों के अनुसार युवक ने वहां पर रखी तलवार भी उठा ली थी। इसके बाद कुछ और कर पाटा इससे पहले वहां मौजूद सेवादारों ने युवक को पकड़ लिया और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) को सौंप दिया। इसके बाद युवक की इतनी पिटाई की गई कि उसकी मौत हो गई।

golden tample

अब इस पूरे मामले को लेकर पंजाब में सियासी भूचाल आ गया है। कोई इसे साजिश कह रहा है तो कोई जांच की मांग कर रहा है। हालांकि इन सबके पीछे किसी भी अनहोनी को टालने के लिए स्वर्ण मंदिर के आस-पास सुरक्षा के इतंजाम किये गये हैं। हालांकि राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अब इस मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि ‘श्री रेहरास साहिब के पाठ के दौरान श्री हरिमंदिर साहिब के गर्भगृह में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की कोशिश बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और जघन्य अपराध है। पुलिस अधिकारियों को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। इस कृत्य के पीछे छिपी मंशा और असली साजिशकर्ताओं को खोज निकाला जाएगा।’

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस घटना पर ट्वीट करते हुए कहा, ‘आज श्री दरबार साहिब में हुई बेअदबी की घटना बेहद दुखदायी है। सब लोग सदमे में हैं। ये बहुत बड़ी साज़िश हो सकती है। दोषियों को सख़्त से सख़्त सजा मिले।’

वहीं भाजपा प्रवक्ता आरपी सिंह ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं गृह मंत्री अमित शाह और सीएम चन्नी से अपील करता हूं कि वह दरबार साहिब में बेअदबी के मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई से कराई जाए ताकि इस घटना का इस्तेमाल पंजाब में शांति भंग करने के लिए नहीं किया जा सके।’

पांच बार पंजाब के सीएम रह चुके एस प्रकाश सिंह बादल ने इस घटना को “हैरान करने वाला और बेहद दर्दनाक” बताया. उन्होंने कहा कि “अपराध को बयां करने के लिए शब्द नहीं है. इसने दुनिया भर में सिख जनता के मन में गहरी पीड़ा और आक्रोश पैदा किया है.इसके पीछे एक गहरी साजिश की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पूरी साजिश की जांच होनी चाहिए, पर्दाफाश होना चाहिए”

पंजाब के पूर्व  मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने घटना पर कहा है कि दरबार साहिब में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी के प्रयास की भीषण घटना की कड़ी निंदा करते हैं। सरकार को इस बात की तह तक जाना चाहिए कि इस आदमी ने इतना घिनौना काम क्यों किया!

वहीं अमृतसर का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि कपूरथला से भी ठीक ऐसी ही घटना सामने आई है. कपूरथला स्थित गुरुद्वारा साहिब में लगे निशान साहिब की रविवार सुबह बेदअबी की कोशिश की गई। खबरों के अनुसार गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेकने पहुंची संगत ने एक व्यक्ति को बेदअबी करते हुए देखा तथा उसे पकड़ कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। हालांकि व्यक्ति को पकड़कर एक कमरे भी बंद कर दिया गया. सिख जत्थेबंदिया आरोपी को खुद सजा देने की बात पर अड़े हुए हैं जबकि कमरे के बाहर खड़े एसएसपी उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए आरोपी को पुलिस हिरासत में लेने के लिए समझाते रहे।