newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Another Jolt For Congress! कांग्रेस को लगेगा एक और झटका? अब वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने लाइव डिबेट में राहुल गांधी और पार्टी को जमकर सुनाया

गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही अब पार्टी के तमाम नेता इस बारे में खुलकर बोलते दिखने लगे हैं। कांग्रेस में बदलाव की मांग करने वाले जी23 गुट के नेता रहे गुलाम नबी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं।

नई दिल्ली। गुलाम नबी आजाद के कांग्रेस छोड़ने के साथ ही अब पार्टी के तमाम नेता इस बारे में खुलकर बोलते दिखने लगे हैं। कांग्रेस में बदलाव की मांग करने वाले जी23 गुट के नेता रहे गुलाम नबी के बाद अब महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए हैं। टीवी चैनल ‘आज तक’ के शो में पृथ्वीराज ने ये तक कह दिया कि कांग्रेस के नेता पीएम नरेंद्र मोदी पर तानाशाही का आरोप लगाते हैं, लेकिन क्या कांग्रेस में अंदरखाने सबकुछ ठीक है और वो लोकतांत्रिक तरीके से चल रही है? चव्हाण ने कहा कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष की नियुक्ति लोकतांत्रिक तरीके से होनी चाहिए। बता दें कि गुलाम नबी ने भी अपने 5 पन्ने के इस्तीफे में लिखा था कि कांग्रेस में नए अध्यक्ष का चुनाव ठीक तरीके से नहीं कराया जा रहा है।

पृथ्वीराज चव्हाण ने ये भी कहा कि राहुल गांधी न तो कांग्रेस अध्यक्ष के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, न ही पार्टी के बारे में अहम फैसला ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का कहना है कि उनके परिवार से कोई चुनाव नहीं लड़ेगा। ऐसे में चुनाव होंगे नहीं और सबकुछ नामांकन के आधार पर चलता रहेगा। पृथ्वीराज ने आरोप लगाया कि कांग्रेस अपने 135 साल पुराने संविधान पर नहीं चल रही है। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाने पर चर्चा थी, लेकिन उन्होंने नाम वापस ले लिया। चव्हाण ने गुलाम नबी का समर्थन भी किया। उन्होंने कहा कि पार्टी के तौर तरीकों में बदलाव की मांग हमने की। ये कोई गुनाह था क्या?

prithviraj chavan 2

जब शो में उनसे पूछा गया कि राहुल गांधी चुनाव लड़ते हैं, तो उनके खिलाफ कौन उतरेगा? इस पर चव्हाण ने कहा कि अगर पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से चलती है, तो चुनाव में किसी न किसी की भागीदारी जरूर होगी। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी के खिलाफ जीतेंद्र प्रसाद ने चुनाव लड़ा, लेकिन 5 फीसदी से भी कम वोट जुटा पाए थे। फिर भी लोगों ने उस चुनाव का स्वागत किया था, क्योंकि ये लोकतांत्रिक तरीके से हुआ था। पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि सोनिया ने उन्हें खुद भरोसा दिलाया था कि कांग्रेस के अध्यक्ष समेत हर पद के लिए चुनाव कराया जाएगा। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस एक विचार है और फिलहाल पार्टी छोड़ने का उनका इरादा नहीं है।