newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Nitish Vs BJP: मणिपुर और अरुणाचल के बाद नीतीश कुमार को बीजेपी ने फिर दिया झटका, बाहुबली-भ्रष्ट शब्दों से ताना भी मारा

बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद जेडीयू के नेता लगातार नीतीश कुमार को अगले पीएम पद का प्रत्याशी भी बता रहे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि वो इस पद के न दावेदार हैं और न ही इच्छा रखते हैं। नीतीश कुमार का कहना है कि वो तो बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं, बीजेपी भी नीतीश के खिलाफ मोर्चा खोले बैठी है।

दमन। बिहार में साथ छोड़कर आरजेडी से फिर दोस्ती करने और बीजेपी के खिलाफ माहौल बना रहे नीतीश कुमार को झटके देने में बीजेपी जुटी हुई है। बीते दिनों बीजेपी ने मणिपुर और अरुणाचल में नीतीश की पार्टी जेडीयू के विधायकों को अपने पाले में शामिल किया था। अब उसने दमन और दीव में जेडीयू की इकाई का खुद में विलय करा लिया है। दमन और दिव में जेडीयू के 17 जिला पंचायत सदस्यों में से 15 ने सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी ने इस मौके पर ताना देते हुए कहा कि नीतीश कुमार की ओर से बिहार में विकास को गति देने वाली बीजेपी का साथ छोड़कर बाहुबली, भ्रष्ट और परिवारवादी पार्टी का साथ देने के विरोध में दमन और दीव के जेडीयू सदस्य उसके साथ आए हैं।

bjp tweet on jdu daman and diu

इससे पहले बीजेपी ने अरुणाचल प्रदेश और मणिपुर में जेडीयू और नीतीश को झटका दिया था। अरुणाचल में जेडीयू का अकेला विधायक बीजेपी में शामिल हुआ था। जबकि, मणिपुर में जेडीयू के 7 में से 5 विधायकों ने बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी। बता दें कि नीतीश की पार्टी से बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की हाल के दिनों में संख्या बढ़ी है। वहीं नीतीश भी लगातार घूम घूमकर बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों को एकजुट करने में जुटे हैं। नीतीश ने पिछले दिनों दिल्ली में राहुल गांधी, ओपी चौटाला, एचडी देवगौड़ा, शरद पवार और अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी। वो सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और मुलायम सिंह से भी मिले थे। कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के विदेश से लौटने पर नीतीश उनसे भी मिलेंगे।

CM NITISH KUMAR

खास बात ये भी है कि बीजेपी से नाता तोड़ने के बाद जेडीयू के नेता लगातार नीतीश कुमार को अगले पीएम पद का प्रत्याशी भी बता रहे हैं। हालांकि, नीतीश कुमार लगातार कह रहे हैं कि वो इस पद के न दावेदार हैं और न ही इच्छा रखते हैं। नीतीश कुमार का कहना है कि वो तो बीजेपी के खिलाफ सभी विपक्षी दलों को साथ लाने की कोशिश कर रहे हैं। नीतीश कुमार का समर्थन करने तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव भी पिछले दिनों पटना पहुंचे थे। उस वक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल पर नीतीश उठकर जाने लगे थे, लेकिन राव बैठे रहे। इस नजारे पर भी बीजेपी ने भरपूर चुटकी ली थी।