newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: बरसों बाद सीएम योगी मिले अपनी मां से तो मुनव्वर राणा ने लिखी इमोशनल शायरी, लोगों ने कहा- ‘ये तो यूपी छोड़ने वाला था न’

UP: खैर वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस ट्वीट के बाद उन लोगों को फिर से चर्चा का मुद्दा मिल गया है जो राणा को घेरते रहते हैं। अब लोगों ने एक बार फिर मुनव्वर राणा पर सवालों की बौछार करनी शुरू कर दी है कि क्या हो गया, यूपी कब छोड़ रहे हो। कई यूजर्स तो ऐसे भी हैं कि उनके ही शेर को थोड़ा बदलकर उनपर ही निशाना साध रहे हैं।

नई दिल्ली। हाल ही में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव हुए थे। इस चुनाव के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राणा काफी सुर्खियों में रहें। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बता दें, राणा अपने एक बयान को लेकर चर्चा में रहे जिसमें उन्हें योगी आदित्यनाथ की वापसी को लेकर बात कहीं थी। अपने बयान में शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि अगर प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनती है और योगी मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो यूपी को छोड़ देंगे। चुनावी नतीजों में योगी सरकार एक बार फिर वापसी हुई और वर्तमान में योगी 2.0 सरकार चल रही है।

cm yogi 123

सीएम योगी की प्रदेश में वापसी के बाद से ही मुनव्वर राणा लोगों के निशाने पर हैं। लोग माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर जमकर राणा पर निशाना साधते रहते हैं। इस बीच अब योगी के खिलाफ सख्त रुख रखने वाले मुनव्वर राणा के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं।

दरअसल, मुनव्वर राणा ने ट्विटर पर ट्वीट कर सीएम योगी की उस तस्वीर को शेयर किया है जिसमें वो अपनी मां के पैर छूकर आशिर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को लिखते हुए मुनव्वर राणा ने एक शेर भी लिखा है जिसके बोल कुछ यूं है, ‘मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ, माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊं।’ अब जिस तरह से मुनव्वर राणा ने योगी आदित्यनाथ की तारीफ की है उसने लोगों को ये सोचने को मजबूर कर दिया है कि आखिर राणा को हुआ क्या?। वो तो योगी के खिलाफ रहते हैं, उन्होंने तो योगी की यूपी में वापसी पर राज्य छोड़ने की बात कही थी। फिर आखिर हुआ क्या जो वो योगी की तारीफों के पुल बांध रहे हैं।

खैर वजह चाहे जो भी हो लेकिन इस ट्वीट के बाद उन लोगों को फिर से चर्चा का मुद्दा मिल गया है जो राणा को घेरते रहते हैं। अब लोगों ने एक बार फिर मुनव्वर राणा पर सवालों की बौछार करनी शुरू कर दी है कि क्या हो गया, यूपी कब छोड़ रहे हो। कई यूजर्स तो ऐसे भी हैं कि उनके ही शेर को थोड़ा बदलकर उनपर ही निशाना साध रहे हैं। राणा के इस ट्वीट पर एक यूजर ने तो कमेंट करते हुए लिखा, ‘वहां दोगला शायर को अब योगी जी में फरिश्ता नजर आने लगा।तू यूपी कब छोड़ रहा है।’

यहां देखें लोगों के रिएक्शन