newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

कोरोना काल में भी नहीं रुका मोदी सरकार के इस मंत्रालय का पहिया, बनाया ये बड़ा ‘रिकॉर्ड’

कोरोना काल में जब सब कुछ ठप रहा, तब मोदी सरकार का एक ऐसा मंत्रालय युद्धस्तर पर अपने काम में लगा रहा और पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

नई दिल्ली। कोरोना काल में जहां हर विभाग, मंत्रालय के कार्यो पर ब्रेक लग गया वहीं मोदी सरकार का एक ऐसा विभाग जिसने काम करने के मामले में बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। बता दें कि कोरोना काल में जब सब कुछ ठप रहा, तब सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय युद्धस्तर पर सड़कों के निर्माण में जुटा रहा और पिछले तीन सालों का रिकॉर्ड तोड़ डाला।

nitin-1

आपको बता दें कि अप्रैल से अगस्त के बीच मंत्रालय ने सड़कों के निर्माण का नया रिकॉर्ड बनाया है। नितिन गडकरी के मंत्रालय ने कोरोना काल में जहां लक्ष्य से दोगुनी सड़कें बनाई हैं, वहीं हाईवे निर्माण कार्य अवॉर्ड करने के मामले में भी मंत्रालय ने तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। वैसे भी नितिन गडकरी का विभाग अपने आप में बड़े चुपके से अनवरत कार्य करता रहा है। इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों द्वारा उनकी तारीफ भी की जाती है।

haryana road inaugration

दरअसल, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस वर्ष अप्रैल से अगस्त के दौरान कुल 2771 किलोमीटर राजमार्ग बनाने का लक्ष्य रखा था। कोरोना काल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद लक्ष्य से चार सौ किलोमीटर ज्यादा 3181 किलोमीटर हाईवे का निर्माण हुआ। इसमें राज्य लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने 2104 किलोमीटर, एनएचएआई ने 879 किलोमीटर और एनएचआईडीसीएल ने198 किलोमीटर राजमार्ग का निर्माण किया।

Gorakhpur Link Expressway

खास बात है कि अगस्त 2019 तक जहां 1367 किलोमीटर नेशनल हाईवे निर्माण अवार्ड हुआ था, वहीं इस बार अगस्त 2020 तक दोगुने से ज्यादा 3300 किलोमीटर लंबाई के राष्ट्रीय राजमार्ग अवार्ड हुआ। मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि कोरोना महामारी के बावजूद अप्रैल से अगस्त के बीच कुल 31 हजार करोड़ की धनराशि से 744 किलोमीटर हाईवे निर्माण का काम सौंपा गया। यह पिछले तीन वर्षों में सर्वाधिक है।