newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hate Mongering: असदुद्दीन ओवैसी ने फिर मुस्लिमों को भड़काया, महाराष्ट्र के भिवंडी में बोले- हमारी पहचान मिटाने की साजिश

एआईएमआईएम सांसद ने अपना भड़काऊ भाषण जारी रखा और कहा कि आरएसएस तो मुस्लिमों के खिलाफ है। पहले बाबरी को हमसे छीना गया। अब ज्ञानवापी मस्जिद को छीनने की कोशिश की जा रही है। अपनी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष खालिद गुड्डू की गिरफ्तारी को ओवैसी ने इंसाफ का अपमान बताया।

भिवंडी। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन AIMIM के चीफ असदुद्दीन ने एक बार फिर मुस्लिमों को भड़काने वाला बयान दिया है। ओवैसी ने महाराष्ट्र के भिवंडी में एक रैली में कहा कि टोपी और मस्जिद को देश के लिए खतरा माना जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि बीजेपी और आरएसएस मिलकर हमारी निशानी मिटाना चाहते हैं। रैली में ओवैसी ने कहा कि मुसलमानों को डराया जा रहा है। ऐसा होता रहा, तो लोकतंत्र पर से भरोसा खत्म होगा। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला किया। कहा कि भारत न मेरा और न मोदी का है। देश को द्रविड़ों, आदिवासियों, एशिया और अफ्रीका से आए हुए लोगों ने बसाया है।

owaisi

ओवैसी ने फिर कहा कि बीजेपी लगातार मुगल-मुगल कर रही है। उन्होंने सवाल दागा कि क्या महंगाई मुगलों की वजह से है या बेरोजगारी मुगलों के कारण है? एआईएमआईएम सांसद ने अपना भड़काऊ भाषण जारी रखा और कहा कि आरएसएस तो मुस्लिमों के खिलाफ है। पहले बाबरी को हमसे छीना गया। अब ज्ञानवापी मस्जिद को छीनने की कोशिश की जा रही है। अपनी पार्टी के महाराष्ट्र अध्यक्ष खालिद गुड्डू की गिरफ्तारी को ओवैसी ने इंसाफ का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि शिवसेना और एनसीपी सत्ता के नशे में हैं। उन्हें जानना चाहिए कि सत्ता हमेशा नहीं रहेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि खालिद का सियासी करियर खत्म करने के लिए उन्हें जेल भेजा गया है। भिवंडी में दिया गया असदुद्दीन ओवैसी का पूरा भाषण आप यहां सुन सकते हैं।

बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद का मामला सामने आने के बाद से ओवैसी लगातार भड़काऊ भाषणबाजी और बयान दे रहे हैं। खास बात ये भी है कि वो उन राज्यों में जाकर ये बयान दे रहे हैं, जहां अगले कुछ वक्त में चुनाव हैं। हालांकि, आम मुसलमानों की तरफ से ओवैसी की इस बयानबाजी पर कोई प्रतिक्रिया अब तक नहीं आई है। ऐसे में माना जा रहा है कि चुनावी चाल के तहत ओवैसी ने ये तरीका अपना रखा है।