newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PM Modi Gujarat Visit: जानिए कौन हैं बुजुर्ग जिसके आगे PM मोदी ने जोड़ दिए हाथ, फोटो हुई वायरल

PM Modi meets school teacher: आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिस बुजुर्ग के आगे झुककर प्रणाम कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वह टीचर हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को बचपन में पढ़ाया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को नवसारी दौरे के दौरान वडनगर के अपने पूर्व स्कूल टीचर से मुलाकात की। स्कूल टीचर का नाम जगदीश नाइक बताया जा रहा है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अक्सर अपने अलग अंंदाज को लेकर सुर्खियों में छाए रहते हैं। फिर चाहे अपने काम को लेकर या सरल अंदाज के लिए। हमेशा ही पीएम मोदी अपनी छवि को लेकर चर्चा का विषय बन जाते हैं। कभी पीएम मोदी अचानक देर रात औचक निरीक्षण करने निकल जाते हैं। जिसके बाद वो चर्चा में आ जाते हैं। इसी क्रम में पीएम मोदी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें पीएम मोदी एक बुजुर्ग शख्स के आगे हाथ जोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है कि प्रधानमंत्री मोदी जिस बुजुर्ग के आगे हाथ जोड़कर प्रणाम कर रहे हैं आखिर वो हैं कौन?

PM Modi

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी जिस बुजुर्ग के आगे झुककर प्रणाम कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि वह टीचर हैं, जिन्होंने पीएम मोदी को बचपन में पढ़ाया है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को नवसारी दौरे के दौरान वडनगर के अपने पूर्व स्कूल टीचर से मुलाकात की। स्कूल टीचर का नाम जगदीश नाइक बताया जा रहा है। जिन्होंने पीएम मोदी को बचपन में स्कूल शिक्षा दी थी। तस्वीर में देखा सकते है कि सफेद टोपी और कमीज पहने पीएम मोदी अपने टीचर को प्रणाम कर रहे है। शिक्षक भी उन्हें सिर पर हाथ रखकर आशीर्वाद दे रहे हैं। वहीं अब यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, बलिहारी गुरु आपने…।

इसके अलावा सोशल मीडिया पर यूजर्स पीएम मोदी की इस वायरल तस्वीर पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कई यूजर्स साल की सबसे अच्छी तस्वीर बता रहे है।

बता दें कि पीएम मोदी अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। जहां उन्होंने एएम नाइक हेल्थ केयर कॉम्प्लेक्स और निराली मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का उद्घाटन किया।