newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान : थम गया सियासी संग्राम, अविनाश पांडे की जगह अजय माकन बने महासचिव, संभाली पार्टी की कमान

सचिन पालयट खेमे की वापसी के बाद भले ही राजस्थान (Rajasthan) का सियासी संकट (Political Crisis) भले थम गया हो, लेकिन कांग्रेस (Congress) में अभी उठापटक जारी है।

नई दिल्ली। सचिन पालयट खेमे की वापसी के बाद भले ही राजस्थान (Rajasthan) का सियासी संकट (Political Crisis) भले थम गया हो, लेकिन कांग्रेस (Congress) में अभी उठापटक जारी है। इसी बीच कांग्रेस ने पार्टी के सीनियर नेता अजय माकन (Ajay Maken) को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। अजय माकन अब अविनाश पांडे की जगह लेंगे।

Ajay Maken

इसके साथ ही कांग्रेस ने एक समिति भी बनाई है जो राजस्थान में हाल के मुद्दों का सुचारू रूप से समाधान करेगी। कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने यह आदेश जारी किया है।

 

इसके अलावा कांग्रेस ने तीन सदस्यों वाली एक कमिटी का गठन किया है, जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel), संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अजय माकन होंगे। इस कमिटी की जिम्मेवारी यह तय की गई है कि वह राजस्थान में चल रही गतिविधियों पर पैनी निगाह रखें और उसके समाधान की दिशा में काम करें।