newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Haryana Communal Violence: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का वीएचपी पर आरोप, बोले- पूरी जानकारी देते तो नूंह में हिंसा रोक सकते थे

नूंह और अन्य जिलों में तनावपूर्ण शांति है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। हरियाणा के कुल 8 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। 100 से ज्यादा उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और भी उत्पातियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बनाई हैं। नूंह में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम के सोहना में सोमवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में हरियाणा सरकार ने विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) की तरफ से पूरी जानकारी न देने का आरोप लगाया है। हरियाणा के डिप्टी सीएम और जेजेपी के अध्यक्ष दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यात्रा के आयोजकों ने नूंह के जिला प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी कि इसमें कितने लोग शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इसी वजह से नूंह और सोहना में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुईं। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हिंसा में शामिल किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा और उनपर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुनिए दुष्यंत चौटाला ने क्या कहा।

इस बीच, नूंह और अन्य जिलों में तनावपूर्ण शांति है। नूंह में कर्फ्यू लगाया गया है। हरियाणा के कुल 8 जिलों में धारा 144 लागू की गई है। 100 से ज्यादा उपद्रवियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। और भी उत्पातियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने टीमें बनाई हैं। नूंह में दंगाइयों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं। नूंह और सोहना में स्कूल-कॉलेज बंद हैं। दोनों जगह के अलावा हरियाणा के फरीदाबाद में भी इंटरनेट पर प्रतिबंध लगाया गया है। सभी प्रभावित जिलों में बड़ी तादाद में राज्य पुलिस और केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है। मंगलवार को गुरुग्राम के बादशाहपुर और पलवल में भी छिटपुट हिंसा की घटनाएं हुई थीं।

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर और गृहमंत्री अनिल विज ने मंगलवार को कहा था कि हिंसा के पीछे बड़ी साजिश लग रही है। पुलिस को साजिश रचने वालों की तलाश करने के लिए कहा गया है। दंगा भड़काने समेत गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज की गई है। हरियाणा के उपद्रव वाले इलाकों से सटे राजस्थान के भरतपुर में भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। यहां की 4 तहसीलों में इंटरनेट पर बैन लगाया गया है। वहीं, हरियाणा से लगे यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और कुछ अन्य जिलों में भी सुरक्षा कड़ी की गई है।