newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NSA अजीत डोभाल के नाम पर चल रहे हैं फर्जी Twitter अकाउंट?, विदेश मंत्रालय ने बताई सच्चाई

Ajit Doval: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

नई दिल्ली। क्या राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल (Ajit Doval) का माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अकाउंट है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही है कि NSA अजीत डोभाल का ट्विटर पर अकाउंट है। इतना ही नहीं उनके नाम से एक नहीं, बल्कि कई ट्विटर हैंडल चलाए जा रहे हैं। ऐसे में इस खबर की सच्चाई पर मुहर लगाने के लिए खुद विदेश मंत्रालय (MEA) को सामने आना पड़ा है। इसी को लेकर विदेश मंत्रालय (MEA) की प्रतिक्रिया आई है कि क्या वाकई में अजीत डोभाल ट्विटर का इस्तेमाल करते हैं या नहीं। दरअसल विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Arindam Bagchi) ने बताया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का ट्विटर पर कोई आधिकारिक अकाउंट नहीं है। अरिंदम बागची ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

बागची ने एनएसए अजीत डोभाल के नाम से धोखेबाजों या फर्जी खातों को लेकर लोगों को इस पर विश्वास ना करने की सलाह दी है। साथ ही उनके नाम से चल रहे फर्जी ट्विटर अकाउंट चलाने वालों की जांच और कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कही।

गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर अजीत डोभाल के नाम से कई फर्जी अकाउंट चलाए जा रहे हैं। खास बात ये है कि इन ट्विटर अकाउंट डीपी पर उनकी तस्वीरें को इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में इन भ्रामक खबरों का खंड़न करने के लिए सोमवार को विदेश मंत्रालय को सफाई देने के लिए आगे आना पड़ा और मंत्रालय ने NSA के ट्विटर अकाउंट को फर्जी करार दिया है।