newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP: पहले बताया ‘BJP का वैक्सीन’,अब टीके के लिए शुरु कर दिया ‘गिड़गिड़ाना’ तो लोगों ने अखिलेश की जमकर उड़ाई खिल्ली

Uttar Pradesh: रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, सपा की मांग, मुफ़्त जांच मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की मांग करती है।

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) अक्सर किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ जाते है। एक बार फिर वह अपने ट्वीट को लेकर लोगों के निशाने पर आ गए है। दरअसल कोरोना वैक्सीन पर लगातार सियासत करने वाले अखिलेश यादव अब फ्री कोरोना टीके लगाने मांग रहे हैं। बता दें कि इससे पहले  सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम भाजपा का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। क्योंकि मुझे भाजपा पर भरोसा नहीं है। इसी क्रम में एक बार फिर उन्होंने वैक्सीन को लेकर बयान दिया है।

रविवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, सपा की मांग, मुफ़्त जांच मुफ़्त टीका, मुफ़्त इलाज कोरोना के भयावह काल में जब उत्तर प्रदेश व देश दवाओं व ऑक्सीजन तक के लिए तड़प रहा है, कालाबाज़ारी की ख़बरें सरकार की नाकामी का प्रतीक हैं। सपा टीके के दामों में एकरूपता की जगह देशभर में त्वरित व मुफ़्त टीकाकरण की मांग करती है।

इस ट्वीट के बाद अखिलेश यादव लोगों के निशाने पर आ गए। लोगों ने ट्विटर पर सपा अध्यक्ष की जमकर फजीहत कर डाली। एक यूजर ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए लिखा, लेकिन आप तो कह रहे थे कि आप भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे। अब आपको वैक्सीन चाहिए और वो भी मुफ्त…वाह टीपू  भैया।