newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Answer To Akhilesh: कानपुर हिंसा पर अखिलेश यादव ने की सियासत, तो योगी सरकार के दोनों डिप्टी सीएम ने किया पलटवार, केशव और ब्रजेश बोले…

कानपुर में हुए दंगों के मामले में यूपी में सियासत के अभी और गर्माने के आसार हैं। हालांकि, जिस तरह योगी सरकार दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है, उससे यूपी के इस सबसे बड़े शहर में हालात सामान्य ही हैं। पीएसी की तीन कंपनियां संवेदनशील इलाकों में लगाई गई हैं।

लखनऊ। जब भी हिंसा हो, तो नेताओं को माहौल और बिगाड़ने वाले बयान देने की जगह हालात सामान्य करने के लिए काम करना चाहिए, लेकिन शुक्रवार को सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कानपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के दौरान शांति बनाने की अपील करने का मामला ट्विटर पर जारी अपने बयान में सबसे नीचे रखते हुए उससे ऊपर बीजेपी की केंद्र सरकार पर हमलावर अंदाज अपनाया। उन्होंने अपने ट्वीट में बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा को गिरफ्तार करने की मांग की। खास बात ये है कि नूपुर की गिरफ्तारी की मांग के मसले पर ही कानपुर में हिंसा हुई।

अखिलेश का ये सियासी मतलब वाला ट्वीट आते ही यूपी की योगी सरकार में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने इसे शेयर कर जोरदार पलटवार किया। ब्रजेश पाठक ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘श्री अखिलेश जी कार्यवाही भी होगी, बुलडोजर भी चलेगा, कानपुर के पत्थरबाजों व घटना को सुनियोजित करने वालों पर, आप भूल गये शायद यह योगी जी की सरकार है, यहाँ अपराधियों को पाला नहीं पलायन करवाया जाता है।’

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के बाद योगी सरकार में दूसरे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा। केशव ने सपा का नाम लिए बगैर ये भी ट्वीट में लिखा कि कुछ मौकापरस्त सियासी पार्टियां ऐसी घटनाएं कराती हैं। केशव ने दंगाइयों को नसीहत भी दी कि योगी सरकार में ऐसे तत्वों को बख्शा नहीं जाता है। भलाई इसी में है कि दंगा और हिंसा छोड़कर यूपी की तरक्की की राह में सबके साथ वे मिलकर चलें।

बहरहाल, कानपुर में हुए दंगों के मामले में यूपी में सियासत के अभी और गर्माने के आसार हैं। हालांकि, जिस तरह योगी सरकार दंगाइयों पर कार्रवाई कर रही है, उससे यूपी के इस सबसे बड़े शहर में हालात सामान्य ही हैं। पीएसी की तीन कंपनियां संवेदनशील इलाकों में लगाई गई हैं। सियासत न हो सके, इसके लिए भी योगी सरकार सतर्कता बरत रही है और इसी कड़ी में दोनों डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार भी किया है।