newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uttar Pradesh: अखिलेश यादव का यू टर्न, कहा-हम भी टीका लगवाएंगे.., तो लोगों ने ऐसे बजा दी बैंड

Uttar Pradesh: मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के बाद अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने  यू टर्न लेते हुए कोरोना का टीका लगवाने का ऐलान किया है। इसकी जानकारी खुद अखिलेश यादव ने ट्विटर के जरिए दी है। इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील करते हुए कहा कि हम भी टीका लगवाएं। आपको बता दें कि अखिलेश यादव वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठाते रहे है। अखिलेश यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा था कि मैं अभी कोरोनावायरस की वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा, हम भाजपा का वैक्सीन नहीं लगवा सकते। क्योंकि मुझे भाजपा पर भरोसा नहीं है।

Akhilesh Yadav

मंगलवार को अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा, जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी। हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।

वहीं जैसे ही अखिलेश यादव ने कोरोना की वैक्सीन लगाने की घोषणा की तो सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर फजीहत कर डाली। एक यूजर ने सपा अध्यक्ष पर तंज कसते हुए लिखा, अरे यादव जी टीका किसी पार्टी का नहीं होता है वो वैज्ञानिक बनाते है। और बात रही की टीका भाजपा का है तो भाजपा ने नहीं कहा था कि यह टीका भाजपा का है अपने ही कहा था कि यह भाजपा का है। आप पूर्व सीएम होकर भी ऐसी बाते करते है तो आप को क्या समझा जाए..बिना तर्क के बात नहीं करना चाह।