newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

UP Assembly Election 3rd Phase: यूपी की करहल सीट पर आज सबकी नजर, अखिलेश के सामने हैं मोदी के मंत्री बघेल

यूपी में आज तीसरे दौर का मतदान है। इस दौर में भी तमाम सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में सबकी नजरें इस दौर की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। कन्नौज सीट की बात करें, तो यहां पूर्व आईपीएस असीम अरुण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है।

लखनऊ। यूपी में आज तीसरे दौर का मतदान है। इस दौर में भी तमाम सीटों पर वीआईपी उम्मीदवार मैदान में हैं। ऐसे में सबकी नजरें इस दौर की वोटिंग पर टिकी हुई हैं। जिन सीटों पर सबकी नजरें हैं, उनमें सादाबाद भी है। सादाबाद से रामवीर उपाध्याय बीजेपी के हैं। वहीं, उनके सामने सपा के मथुरा प्रसाद कुशवाहा हैं। टूंडला सीट पर बीजेपी के प्रेमपाल सिंह धनगर के सामने सपा के राकेश बाबू हैं। जसराना सीट पर बीजेपी के मानवेंद्र सिंह लोधी हैं। उनके सामने सपा के सचिन यादव दम लगा रहे हैं। फिरोजाबाद सीट पर बीजेपी के मनीष असीजा के सामने सपा के सैफुर्रहमान टक्कर दे रहे हैं। सिरसागंज सीट पर बीजेपी के हरिओम यादव का मुकाबला सपा के सर्वेश सिंह से है। वहीं, कासगंज से सपा के मानपाल सिंह के सामने बीजेपी के देवेंद्र सिंह लोधी हैं। मैनपुरी सीट पर बीजेपी के जयवीर सिंह के सामने सपा के राजू यादव और करहल सीट पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव के सामने बीजेपी से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल खड़े हैं। फर्रुखाबाद सीट पर महान दल की सुनीता मौर्य हैं और उनके सामने बीजेपी के सुनील दत्त द्विवेदी हैं।

कन्नौज सीट की बात करें, तो यहां पूर्व आईपीएस असीम अरुण को बीजेपी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। उनके सामने सपा के अनिल कुमार हैं। जसवंतनगर में सपा के शिवपाल सिंह यादव का मुकाबला बीजेपी के विवेक शाक्य से है। सपा के गढ़ इटावा में बीजेपी की सरिता भदौरिया के सामने सर्वेश शाक्य हैं। वहीं, भरथना सीट पर सपा के राघवेंद्र कुमार सिंह और बीजेपी के सिद्धार्थ शंकर दोहरे के बीच मुकाबला है। रसूलाबाद सीट पर बीजेपी की पूनम शंखवार और सपा के केसी दिवाकर आमने-सामने हैं। भोगनीपुर सीट पर बीजेपी के राकेश सचान और सपा के एनपी सिंह का मुकाबला है। वहीं, बिठूर सीट पर बीजेपी के फायरब्रांड नेता अभिजीत सिंह सांगा और सपा के मुनेंद्र शुक्ल के बीच टक्कर देखे जाने की उम्मीद है।

bjp bsp sp congress

गोविंदनगर सीट पर बीजेपी के कद्दावर नेता सुरेंद्र मैथानी और सपा के सम्राट विकास तो सीसामऊ में बीजेपी के सलिल विश्नोई के सामने सपा के बड़े नेता इरफान सोलंकी हैं। महाराजपुर की बात करें, तो यहां योगी सरकार के मंत्री सतीश महाना खड़े हैं। वहीं, बबीना सीट पर सपा के यशपाल सिंह यादव के मुकाबले राजीव पारीछा हैं। तिर्वा सीट पर बीजेपी के रामरतन कुशवाहा दम लगा रहे हैं। वहीं, चरखारी सीट पर सपा के निर्दोष दीक्षित के सामने बीजेपी के बृजभूषण राजपूत मैदान में डटे  हैं। जबकि, हमीरपुर सीट पर बीजेपी के मनोज प्रजापति का मुकाबला सपा के रामप्रकाश प्रजापति से है।