newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Assembly Election 2023: ‘कांग्रेस की सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई..’, 3 राज्यों में BJP को बहुमत मिलने पर बोले उमर अब्दुल्ला

Assembly Election 2023: उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे…हमें लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आराम से आ जाएगी… मध्य प्रदेश में वो जीत जाएंगे..तेलंगाना में उनको कॉन्फिडेंस था..यहां तक कह रहे थे कि राजस्थान में आखिर में निकल आएंगे.. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो तेलंगाना को छोड़कर उनकी (कांग्रेस) सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई…”

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के चुनावी परिणाम सामने आ रहे है। रुझानों में तीन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी को रुझान मिलते दिखाई दे रहा है। वहीं तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता पर काबिज होते दिख रही है। तस्वीर एकदम साफ हो चुकी है और तीन राज्यों में मोदी मैजिक का असर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। वहीं 3 राज्यों में रुझानों भाजपा के पक्ष में आते ही दिल्ली से लेकर भोपाल, राजस्थान में जश्न शुरू हो गया है। चुनावी परिणाम आने के बाद सभी दलों के नेताओं के रिएक्शन सामने आने लगे है। इसी क्रम में जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने प्रतिक्रिया दी है।

omar abdullah

उमर अब्दुल्ला ने कहा, “भाजपा को मुबारकबाद देनी होगी, क्योंकि हम शायद यह उम्मीद नहीं कर रहे थे…हमें लग रहा था कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस आराम से आ जाएगी… मध्य प्रदेश में वो जीत जाएंगे..तेलंगाना में उनको कॉन्फिडेंस था..यहां तक कह रहे थे कि राजस्थान में आखिर में निकल आएंगे.. लेकिन जब नतीजे सामने आए तो तेलंगाना को छोड़कर उनकी (कांग्रेस) सभी बातें बेबुनियाद साबित हुई…”

उन्होंने कहा, ”ना वो छत्तीसगढ़ बचा सके और ना राजस्थान दोबारा जीत पाए..मध्य प्रदेश को देख लें, कमलनाथ थोड़ी के लिए सीएम रहे…लेकिन उसको छोड़कर 20 साल हो गए…पांचवां टर्म शुरू होने जा रहा है.. ये कोई मामूली बात नहीं है….कांग्रेस अध्यक्ष ने 6 दिसंबर को इंडिया एलायंस के कुछ नेताओं को बुलाया है..3 महीने बाद उनको इंडिया एलायंस याद आया।”

चार राज्यों में भाजपा की जीत पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की प्रतिक्रिया सामने आई है। अठावले ने कहा, ”ये 5 राज्यों के चुनाव लोकसभा की रिहर्सल थी। पूरे देश ने PM मोदी के नेतृत्व को स्वीकारा है, लोगों को PM मोदी पर विश्वास है।” आगे उन्होंने कहा, 2024 का लोकसभा चुनाव भाजपा जीतेगी और नरेंद्र मोदी तीसरे बार प्रधानमंत्री बनेंगे।