newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Ambani bomb scare: ‘जैश-उल हिंद’ ने ली मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक रखने की जिम्मेदारी

Ambani bomb scare:उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस घटना की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद (Jaish-ul-Hind) नाम के एक संगठन ने ली है।

नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर मिली संदिग्ध कार के मामले में बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इस घटना की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद (Jaish-ul-Hind) नाम के एक संगठन ने ली है। जैश-उल हिंद ने टेलीग्राम ऐप के जरिए इस बात की जिम्मेदारी ली है। आपको बता दें कि इसी आतंकी संगठन ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में इजरायल दूतावास (Israel Embassy) के बाहर हुए ब्लास्ट का जिम्मा लिया था।

आतंकी संगठन ने मैसेज में लिखा कि रोक सकते हो तो रोक लो तुम कुछ नहीं कर पाओगे। हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया, लेकिन तुम लोग फेल हो गए। मैसेज के आखिर में लिखा हैकि पहले भी बोला गया था कि बस पैसे ट्रांसफर कर दो।

गौरतलब है कि 25 फरवरी को अंबानी के  मुंबई स्थित घर एंटीलिया के बाहर संदिग्ध कार और 20 जिलेटिन की छड़ें मिली थीं। बुधवार रात एक बजे के करीब एंटीलिया के बाहर स्कॉर्पियो खड़ी कई गई थी। यहां दो गाड़ियां देखी गई थी जिसमें एक इनोवा कार भी शामिल थी।