newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Irony: कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने पाकिस्तानी एजेंट का किया समर्थन, भारतीय दूतावास ने सुनाई खरी-खोटी

कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने हिजाब विवाद के बीच पाकिस्तान के एक एजेंट के ट्वीट को रिट्वीट कर दिया और निशाने पर आ गए। यहां तक कि कुवैत में भारतीय दूतावास की ओर से थरूर को जमकर फटकार लगाई गई है।

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता देश के खिलाफ बातें कर हमेशा विवाद पैदा करते हैं। पाकिस्तान जाकर कांग्रेस के नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी को हटाने के बारे में बयान देकर विवाद खड़ा किया था। कई बार राहुल गांधी के बयानों को पाकिस्तान अपने भारत विरोधी रुख का हिस्सा भी बनाता है। ताजा मामला कांग्रेस के तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर के साथ जुड़ा है। हिजाब विवाद के बीच पाकिस्तान के एक एजेंट के ट्वीट को थरूर ने रिट्वीट कर दिया और निशाने पर आ गए। यहां तक कि कुवैत में भारतीय दूतावास की ओर से थरूर को जमकर फटकार लगाई गई है। भारत के दूतावास ने कहा है कि एक सांसद का भारत विरोधी तत्वों को प्रोत्साहित करना अत्यंत दुख की बात है।

हुआ यूं कि पाकिस्तानी एजेंट ने ट्वीट में लिखा था कि कुवैती सांसदों के एक समूह ने अपने यहां की सरकार से मांग की है कि कुवैत में भारत की सत्तारूढ़ बीजेपी के किसी भी सदस्य के कुवैत में आने पर तुरंत बैन लगाया जाए। उसने कहा था कि मुस्लिम लड़कियों को सार्वजनिक रूप से प्रताड़ित होते देखकर सांसद दुखी हैं और उन्होंने उम्मा के एकजुट होने की बात लिखी है। इसी ट्वीट को थरूर ने रिट्वीट किया और लिखा कि घरेलू कार्रवाई से अंतरराष्ट्रीय असर होते हैं। मैं भारत में लगातार बढ़ते इस्लामोफोबिया और इसकी निंदा के लिए पीएम मोदी की इच्छा न होने के बारे में खाड़ी के अपने दोस्तों से उनकी निराशा के बारे में सुनता हूं। हमें भारत पसंद है, लेकिन हालात इतने कठिन मत बनाइए कि हम आपको दोस्त न बना सकें।

थरूर के इस ट्वीट पर भारतीय दूतावास ने लिखा कि एक माननीय सांसद को पाकिस्तानी एजेंट के भारत विरोधी ट्वीट को रिट्वीट करते देखकर दुख होता है। जिसे उसकी भारत विरोधी गतिविधि के लिए एंबेसडर ऑफ पीस का सम्मान मिला था। हमें ऐसे भारत विरोधी तत्वों का प्रोत्साहन नहीं करना चाहिए। इस पर थरूर ने जवाब दिया कि वो उस व्यक्ति का समर्थन नहीं करते, बल्कि उसकी भावना के बारे में चिंतित हैं। उन्होंने लिखा है कि भारत सरकार से मैं आग्रह करता हूं कि ऐसे भारत विरोधी तत्वों को बारूद न दें।