newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Video: AAP के आरोपों पर कुमार विश्वास का पलटवार, केजरीवाल को चैलेंज देते कहा- चिंटुओं अपने आका…

Kumar Vishwas Vs Kejriwal: मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि, ”उसके चिंटू बोल रहे है जो हमारी खून पसने से बनाई सरकार के बाद आए है। मलाई चटाने के लिए। उसने चिंटुओं बोलना कि अपने आका को भेजो।

नई दिल्ली। बुधवार को कवि कुमार विश्वास (Poet Kumar Vishwas) ने दिल्ली के मुख्यममंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को लेकर सनसनीखेज खुलासा किया था। कुमार विश्वास ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल ने एक दिन खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनने का दावा किया था। इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल पर देशविरोधी तत्‍वों से मिले होने का भी आरोप लगाते हुए कई बड़े खुलासे किए है। जिसके बाद सीएम केजरीवाल के बचाव में आप नेता राघव चड्डा मैदान में उतरे। राघव चड्डा ने कुमार विश्वास द्वारा लगाए आरोप पर कहा कि, अरविंद केजरीवाल पर लगाए गए आरोप न महज मनगढ़ंत, निराधार और अपमानजनक हैं, बल्कि समाज में नफरत को बढ़ावा देने वाले भी हैं।

Kumar Vishwas

वहीं अब राघव चड्डा के बयान पर कुमार विश्वास ने पलटवार किया है साथ ही उन्होंने अरविंद केजरीवाल को खुला चैलेंज भी दे दिया। मीडिया से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा कि, ”उसके चिंटू बोल रहे है जो हमारी खून पसने से बनाई सरकार के बाद आए है। मलाई चटाने के लिए। उसने चिंटुओं बोलना कि अपने आका को भेजो। अगर औकात है ना तो आप (केजरीवाल) भी सामान (सबूत) लेकर आइए और हम भी अपने सामान (सबूत) लेकर आता हूं इस देश को पता चले तुम क्या कहते थे क्या करते थे तुम्हारे मैसेज क्या है, तुमने क्या बोला है। पता तो चले इस देश को। आ जाएं एक दिन। किसी भी चैनल पर आ जाएं या किसी भी चौराहे पर।’

यहां देखिए वीडियो-