नई दिल्ली। इंडिया गठबंधन में शामिल विभिन्न दलों के नेताओं के बीच मतभेद अब खुलकर सामने आ रहे हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तो अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस को ही इंडिया गठबंधन से बाहर करने की मांग उठाने की बात कर दी थी। वहीं अखिलेश यादव और ममता बनर्जी भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का खुलकर समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस बिल्कुल अलग-थलग पड़ती दिख रही है। इस बीच अब जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी इंडिया गठबंधन के भविष्य को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
#WATCH | Jammu: J&K CM Omar Abdullah says, “… I cannot say anything about what’s going on in Delhi because we have nothing to do with Delhi Elections… As far as I remember, there was no time limit to the INDIA alliance. Unfortunately, no INDIA alliance meeting is being… pic.twitter.com/u9w9FazeJG
— ANI (@ANI) January 9, 2025
नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कहा कि हम एक रहेंगे या नहीं इसे लेकर अभी कुछ स्पष्ट नहीं है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के दलों द्वारा आम आदमी पार्टी को समर्थन और कांग्रेस से किनारा किए जाने के सवाल पर जम्मू कश्मीर के सीएम ने कहा कि दिल्ली में क्या चल रहा है, इसके बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता क्योंकि हमारा दिल्ली चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, इस सवाल पर कि आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था, उमर बोले जहां तक मुझे याद है, इंडिया गठबंधन के लिए कोई समय सीमा तय नहीं की गई थी।
उन्होंने कहा, बदकिस्मती की बात यह है कि इंडिया गठबंधन की कोई बैठक बुलाई नहीं जा रही है, इसलिए इसको लेकर कोई स्पष्टता नहीं है, ना ही इसके नेतृत्व को लेकर, ना ही एजेंडा को लेकर और हम आगे साथ रहेंगे या नहीं इसको लेकर भी चीजें क्लियर नहीं हैं। अगर इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनावों के लिए था तो इसे खत्म कर देना चाहिए ताकि हम सब अपने हिसाब से आगे की रणनीति तैयार कर सकें। लेकिन अगर ऐसा नहीं है तो हमें मिलकर काम करना चाहिए।