newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Atique Ahmed Murder Case : कड़ी सुरक्षा के बीच अतीक अशरफ हत्याकांड के तीनों आरोपियों की CJM कोर्ट में पेशी, पुलिस की 7 दिन की रिमांड की मांग को मिली मजूरी

Atique Ahmed Murder Case : कुछ ही देर में तीनों अपराधियों की पेशी होनी है, इसको लेकर पुलिस बेहद मुस्तैद है। बता दें कि पुलिस कोर्ट के सामने तीनों की रिमांड की मांग कर सकती है। मौजूदा समय में तीनों आरोपी कोर्ट के अंदर है, सुरक्षा बेहद मजबूत है। CJM कोर्ट के भीतर इस समय तीन लेयर से सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। शुरुआती दो लेयर में यूपी पुलिस रहेगी और उसके अंदर आरएएफ को मुस्तैद किया गया है।

प्रयागराज। पुलिस ने तीनों आरोपियों की 7 दिन की रिमांड को लेकर कोर्ट के सामने अपील की थी, जिसपर कोर्ट ने पुलिस की मांग को मंजूरी देते हुए तीनों हत्यारोपियों को 14 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है। अभी कुछ देर पहले ही पुलिस की वैन में बैठकर तीनों आरोपी कोर्ट से बहार निकले हैं। यहां से भारी सुरक्षा के बीच तीनों आरोपियों को जेल में वापस ले जाया गया है। बता दें की पुलिस की ही रिमांड में SIT की टीम भी इनसे पूछताछ करेगी।

जानकारी के लिए आपको बता दें साबरमती जेल से कोर्ट की सुनवाई के लिए उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को नैनी की जेल से अदालत में पेश करने के बाद पुलिस रिमांड पर 15 अप्रैल को धूमनगंज के हॉस्पिटल में मेडिकल के लिए ले जाया गया था। जहां पुलिस की कस्टडी के दौरान ही मीडिया के वेश में आए तीन युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए अतीक और अशरफ को मौके पर ही ढेर कर दिया।

पुलिस की हथकड़ी में कैद दोनों माफिया वहीं गिर पड़े और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। अतीक के कनपटी पर रखकर गोली मारी गई थी। हत्यारों ने रैकी के बाद इस घटना को अंजाम दिया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस पूरे मामले में SIT की एक टीम गठित की है जो हत्याकांड की जांच करेगी। खबरें ये हैं कि पुलिस को अगर कोर्ट रिमांड देता है तो इन तीनों से SIT जल्द पूछताछ कर सकती है।