newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rafale Deal: राहुल के ‘चोर की दाढ़ी…’ वाले ट्वीट पर अमित मालवीय ने दिया मुहंतोड़ जवाब, ऐसे लगाई क्लास

Rafale Deal: बता दें कि फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) सौदे को लेकर जांच के लिए एक जज की नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति के बाद से भारत की राजनीति में हलचल मची हुई है।

नई दिल्ली। राफेल डील (Rafale Deal) को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने शनिवार को केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने अपने एक ट्वीट में राफेल डील को एक स्कैम बताते हुए लिखा कि, ‘चोर की दाढ़ी…।’ हालांकि इस ट्वीट के बाद कांग्रेस और भाजपा में वार पलटवार का दौर भी शुरू हो गया। एक तरफ जहां राहुल के बचाव में कांग्रेसी नेता मैदान में उतर आए है, तो वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी को जवाब देने के लिए भाजपा भी कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। इसी कड़ी में अब भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब दिया है और उन्हें जमकर खरी खरी भी सुनाई है।

Rahul Gandhi rafale modi

बता दें कि फ्रांस में राफेल लड़ाकू विमान (Rafale Fighter Plane) सौदे को लेकर जांच के लिए एक जज की नियुक्ति की गई है। इस नियुक्ति के बाद से भारत की राजनीति में हलचल मची हुई है।

अमित मालवीय का राहुल को जवाब

अमित मालवीय ने कांग्रेस सांसद को निशाने पर लेते हुए लिखा, 2019 तक चुनिंदा गालियों का ढेर लगाने के बाद राहुल गांधी अब इस स्तर तक गिर गए हैं। भारत के लोगों ने उन्हें तब खारिज कर दिया था, लेकिन इस मुद्दे पर 2024 का चुनाव लड़ने के लिए उनका स्वागत है!

राफेल डील की जांच पर राहुल गांधी ने कहा- ‘चोर की दाढ़ी…’ जवाब में मिली फजीहत

बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी के इस ट्वीट पर सोशल मीडिया पर काफी फजीहत हुई। गौरतलब है कि इस डील पर फ्रांस(France) द्वारा न्यायिक जांच शुरू करने के बाद कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राफेल सौदे की जेपीसी जांच की मांग कर दी है। वहीं राहुल गांधी ने इस डील को स्कैम बताते हुए चोर की दाढ़ी वाला ट्वीट किया। राहुल के इस ट्वीट पर लोगों ने करारा जवाब दिया।

rahul gandhi tweet

एक यूजर ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए लिखा कि, “तुम्हारा brain scam हो गया है. जाँच करवा लो अपने brain का. वैसे सही है “एक चोर हमेशा दूसरों को चोर के नजर से ही देखता है”

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि, चोर को सब चोर नजर आते हैं। आज आप और आप का परिवार देश विदेशों में घूम रहे हो और 7 स्टार में खाना खा रहे हो। वो किसानों, मजदूरों, दलितों, पिछड़ो, के हिस्से का पैसा है। अब मलाई नही मिल रही तो बिलबिला रहे हो।

देखिए लोगों ने किस तरह राहुल को दिया जवाब…

वहीं इससे पहले सुरजेवाला ने कहा, “बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार’, ‘देशद्रोह’, ‘राजकोष को नुकसान’ से जुड़े ‘राफेल घोटाले’ का घिनौना सच आखिरकार बेनकाब हो गया है। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी आज सही साबित हुए हैं।”

दरअसल, अरबों डॉलर के राफेल सौदे की जांच के फ्रांस ने आदेश दिए हैं। इसके लिए एक जज की नियुक्ति के आदेश दिए गए हैं। फ्रांस की पब्लिक प्रॉसिक्यूशन सर्विसेज की फाइनेंशियल क्राइम ब्रांच (PNF) ने कहा कि इस सौदे को लेकर लगाए गए भ्रष्टाचार और पक्षपात के आरोप की जांच की जाएगी।