newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Chhattisgarh: नक्सलियों से मुठभेड़ में शदीह हुए जवानों को लेकर अमित शाह ने लगाया CM भूपेश बघेल को फोन

Bijapur Naxal Attack: मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद है लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे।

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए हैं। इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट के जरिए शहीद जवानों के परिवारों के प्रति गहरी शोक संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि, “मेरी संवेदनाएं छत्तीसगढ़ में शहीद हुए जवानों के परिजनों के साथ है। वीर शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है।” वहीं इसके अलावा देश के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने कहा है कि, जवानों की शदाहत बेकार नहीं जाएगी, उनका यह बलिदान व्यर्थ नहीं होगा। आपको बता दें कि घटना की सूचना पाकर अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फोनकर उनसे इस संबंध में विस्तृत चर्चा की।

Naxal Chhattisgarh

मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह से बात करते हुए कहा कि मुठभेड़ में सुरक्षा बलों को हुई क्षति दुखद है लेकिन सुरक्षा बलों के हौंसले बुलंद हैं और नक्सली हिंसा के विरुद्ध यह लड़ाई हम ही जीतेंगे। वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री बघेल से कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर नक्सलियों के खिलाफ इस लड़ाई को जरूर जीतेंगे। शाह ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जो भी आवश्यक मदद होगी वो राज्य सरकार को दी जायेगी। उन्होंने कहा की उन्होंने CRPF के महानिदेशक को घटना स्थल पर जाने के निर्देश दे दिए हैं।

Home Minister Amit Shah

आपको बता दें कि सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई इस मुठभेड़ में घायल 24 जवानों को बीजापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अलावा सात अन्य जवानों को उपचार के लिए रायपुर भेजा गया है। इससे पहले शनिवार को जानकारी सामने आई थी कि, नक्सिलयों से मुठभेड़ में खबर लिखने तक 22 जवान शहीद हो गए थे।

वहीं सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 15 नक्सलियों को मार गिराया है। बस्तर आइजी सुंदरराज पी ने कोबरा बटालियन के एक जवान की शहादत की बात कही थी।