newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amit Shah: ‘द कश्मीर फाइल्स’ के फिल्म निर्माताओं की टीम से की अमित शाह ने मुलाकात, कश्मीरी पंडितों के पलायन पर कही ये बात

Amit Shah: ‘ इसी क्रम में आज यानी की बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने द कश्मीर फाइल्स को पूरी टीम से मुलाकात की। इस मधुर मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा कीं हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की व्यथा के संदर्भ में कहा कि द कश्मीर फाइल्स सत्य का एक निर्भीक निरूपण है।

नई दिल्ली। अगर आप ट्विटर पर सक्रिय रहने वाले लोगों में से हैं, तब तो ऐसा हो ही नहीं सकता है कि आपको ट्विटर पर वायरल हो रही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की उन तस्वीरों के बारे में न पता हो जिन पर लोगों की प्रतिक्रियाओं के अलावा लाइक्स की बौछारें भी आ रहीं हैं। अमित शाह उन तस्वीरों में द कश्मीर फाइल्स की टीम से मुखातिब होते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि उक्त फिल्म में माध्यम से नब्बे के दशक में कश्मीरी पंडितों की व्यथा को चलचित्रों के जरिए बयां किया गया है। कश्मीरी पंडितों के दर्द को दिखाया गया है, जिन्हें देखकर हर किसी का दिल पसीज जाएगा।

kashmir files

 

विगत सप्ताह देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद इस फिल्म ने कमाई के सारे रिकॉर्ड धराशायी कर दिए हैं। कमाई के मामले में ये फिल्म प्रतिदिन नए-नए रिकॉर्ड अपने नाम कायम करती जा रही हैं। लेकिन सियासी दलों के नुमाइंदों की प्रतिक्रियाओं ने इस फिल्म को सियासी सैलाब में सराबोर कर दिया है, जिसके उपरांत अब इस फिल्म ने सियासी रूख अख्तियार कर लिया है। ध्यान रहे कि जहां इस फिल्म को रिलीज करने का विरोध करने वाली कांग्रेस का कहना है कि क्यों बेकार में इतिहास के रक्तरंजित इबारतों को खंगाला जा रहा है। उधर, बीजेपी इस फिल्म को रिलीज करने के पक्ष में है। बीजेपी के तमाम नेता इस फिल्म के निर्माता निर्देशकों का कश्मीरी पंडितों की व्यथा को फिल्मी पर्दे पर जनमानस तक पहुंचाने के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा कर रहे हैं।

इसी क्रम में आज यानी की बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने द कश्मीर फाइल्स को पूरी टीम से मुलाकात की। इस मधुर मुलाकात की तस्वीरें भी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर साझा कीं हैं, जिसमें उन्होंने कश्मीरी पंडितों की व्यथा के संदर्भ में कहा कि द कश्मीर फाइल्स सत्य का एक निर्भीक निरूपण है। ऐसी ऐतिहासिक गलतियों की पुनरावृत्ति न हो इस दिशा में यह समाज व देश को जागरूर करने का काम करेगी। ये फिल्म बनाने वाली पूरी टीम को बधाई करता हूं। इसके अलावा उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि आज कश्मीर फाइल्स की टीम के साथ भेंट की। अपने ही देश में अपना घर छोड़ने  को मजबूर हुए कश्मीरी पंडितों के बलिदान, असहनीय पीड़ा और संघर्ष की स्चचाई इस फिल्म के माध्यम से पूरी दुनिया के सामने लाई गई है, जो कि एक बहुत ही प्रशंसनीय प्रयास है। बता दें कि इस फिल्म जिस अंदाज में कश्मीरी पंडितों की व्यथा को बयां किया गया है, वो दिल पसीज देने वाला है। कश्मीरी पंडितों का दर्द को बयां करने के लिए सभी कलाकारों द्वारा उल्लेखनीय अभिनय किया गया है।