newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत-चीन सीमा पर हिंसक झड़प के बाद पीएम मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह की बैठक

आपको बता दें कि भारत-चीन की सीमा पर जवानों की शहादत पर देश में जो माहौल बना है उसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे।

नई दिल्ली। भारत और चीन की सेना के बीच पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के गलवान घाटी में सोमवार को हिंसक झड़प हुई, जिसमें बताया जा रहा है कि भारत के 20 जवान शहीद हो गए। वहीं दूसरी तरफ चीन के भी 43 सैनिक मारे गए हैं। चीन के हमले में भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद केंद्र सरकार हरकत मे आ गई है।

Amit Shah PM Modi Meeting

आपको बता दें कि भारत-चीन की सीमा पर जवानों की शहादत पर देश में जो माहौल बना है उसको लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर पीएम मोदी के आवास पर मुलाकात करने पहुंचे। उनके बाद गृह मंत्री अमित शाह भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास पहुंचे। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में भारत और चीन की सीमा पर आगे की रणनीति को लेकर मंथन हुआ है।

rajnath singh

सीमा पर इस हिंसक झड़प के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर भी बैठक हुई, जिसमें चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे और विदेश मंत्री एस जयशंकर मौजूद रहे। बैठक के रक्षा मंत्री ने पीएम मोदी से फोन पर बात की। वहीं, विदेश मंत्री ने पीएस से मुलाकात की है।