newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अब आवासीय परिसरों में भी स्थापित कर सकते हैं कोरोना देखभाल केंद्र, जारी हो गए दिशा-निर्देश

मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा है कि ये कोविड देखभाल सुविधा केंद्र एक समर्पित स्वास्थ्य केंद्र की तरह काम करेंगे, जिनमें इन्हीं आवासीय परिसरों के कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों, बिना लक्षण वाले रोगियों और हल्के लक्षण वाले रोगियों को रखा जाएगा।

नई दिल्ली। शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने उन आवासीय परिसरों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए जो अपने परिसरों में छोटा कोविड देखभाल केंद्र स्थापित करने के इच्छुक हैं। मंत्रालय ने अपने दिशा-निर्देशों में कहा है कि ये कोविड देखभाल सुविधा केंद्र एक समर्पित स्वास्थ्य केंद्र की तरह काम करेंगे, जिनमें इन्हीं आवासीय परिसरों के कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्धों, बिना लक्षण वाले रोगियों और हल्के लक्षण वाले रोगियों को रखा जाएगा।

home-isolation

इसे आरडब्ल्यूए, आवासीय सोसायटी या गैर सरकारी संगठनों के संसाधनों का उपयोग कर स्थापित किया जाएगा। दिशा-निर्देशों में कहा गया है, “यह सुविधा बुजुर्ग रोगी, बच्चे (10 वर्ष से कम), गर्भवती / स्तनपान कराने वाली महिलाओं, अन्य बीमारियों (मधुमेह, उच्च रक्तचाप, हृदय रोग, गुर्दे की बीमारी, सांस की पुरानी बीमारी, कैंसर और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले रोगियों के लिए नहीं है। उन्हें उचित कोविड देखभाल स्वास्थ्य सुविधा में भर्ती कराया जाएगा।’’

corona india

वहीं अगर देश में कोरोना के कुल मामलों की बात करें तो शनिवार को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय जो आंकड़ें जारी किए हैं उसके मुताबिक पूरे देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 34 हजार 884 नए मामले सामने आए हैं। वहीं एक दिन 671 लोगों की मौत हुई है। आपको बता दें कि इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 10 लाख 38 हजार 716 हो गई है।

Iran Jodhpur Isolation

कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 26 हजार 273 पहुंच गई है। जहां कुल मामलों की संख्या 10 लाख से अधिक है तो वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 58 हजार 692 है। अच्छी बात ये है कि इस जानलेवा बीमारी से 6 लाख 53 हजार 751 लोग ठीक हुए हैं।