newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

अमित शाह ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर दी बधाई

अमित शाह ने लिखा कि, ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष पूरे होने पर गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं और उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया। इस मौके पर अमित शाह ने ट्वीट के जरिए कहा कि, मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।

modi amit shah

बता दें कि अमित शाह इसको लेकर तीन ट्वीट किए हैं। अपने पहले ट्वीट में अमित शाह ने लिखा है कि, “मोदी जी ने इन 6 वर्षों के कार्यकाल में न सिर्फ कई ऐतिहासिक गलतियों को सुधारा है बल्कि 6 दशक की खाई को पाट कर विकासपथ पर अग्रसर एक आत्मनिर्भर भारत की नींव भी रखी है। यह 6 वर्ष का कार्यकाल ‘गरीब कल्याण व रिफ़ार्म’ के समांतर समन्वय की एक अभूतपूर्व मिसाल है।”

Amit shah tweet 1 one year

वहीं दूसरे ट्वीट में अमित शाह ने लिखा कि, “ईमानदार नेतृत्व व अथक परिश्रम के प्रतिबिंब प्रधानमंत्री मोदी पर भारत की जनता का जो अटूट विश्वास है वैसा देश की जनता का अपने नेतृत्व में विश्वास दुनिया में विरले ही देखने को मिलता है। मोदी सरकार को चुन कर इन उपलब्धियों की सह-भागीदार बनी भारत की जनता को मैं कोटि-कोटि नमन करता हूँ।”

इसके अलावा अपने तीसरे ट्वीट में भाजपा कार्यकर्ताओं को लेकर लिखा कि, “आज इस ऐतिहासिक अवसर पर मैं गत 6 वर्षों से मोदी सरकार के संदेशवाहक बन सरकार की उपलब्धियों व जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुँचाने वाले भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं का उनके अथक परिश्रम व संगठन समर्पण के लिए हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ।”

pm modi amit shah

आपको बता दें कि 30 मई को मोदी सरकार का दूसरा कार्यकाल पूरा हुआ। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई को वर्चुअल माध्यम से कई कार्यक्रमों का आयोजन करने वाली है। बता दें कि इस मौके पर पीएम मोदी ने जनता के नाम पत्र लिखकर एक साल की उपलब्धियों को गिनाया।