newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

केजरीवाल से अंकित शर्मा के परिजनों की मांग, मिले शहीद का दर्जा, ताहिर को दी जाए कड़ी सजा

वहीं न्यूजरूम पोस्ट से एक्सक्लूसिव बात करते हुए आईबी स्टाफ अंकित शर्मा के परिजनों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से गुहार लगाई है कि अंकित को शहीद का दर्जा मिले।

नई दिल्ली। दिल्ली हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) में तैनात अंकित शर्मा की उपद्रवियों ने बेरहमी से हत्या की थी। उनके शरीर पर चाकू के अनगिनत निशान मिले हैं। इस बात का खुलासा गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ। रिपोर्ट के मुताबिक, अंकित के शरीर का कोई भी हिस्सा नहीं बचा, जहां चाकू नहीं मारा गया हो।

Ankit Sharma Intelligence Bureau Chandbagh Family

अंकित शर्मा की हत्या के मामले में आम आदमी पार्टी (आप) से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। अंकित के परिवारवालों  ने उनके बेटे की हत्या में ताहिर हुसैन का हाथ होने की बात कही है। बता दें कि आईबी स्टाफ अंकित शर्मा को दिल्ली के हिंसा ग्रस्त इलाके चांदबाग में बुधवार को मृत पाया गया। शव को नाले से बरामद किया गया।

Tahir Hussain

वहीं न्यूजरूम पोस्ट से एक्सक्लूसिव बात करते हुए आईबी स्टाफ अंकित शर्मा के परिजनों ने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से गुहार लगाई है कि अंकित को शहीद का दर्जा मिले। अंकित शर्मा के बड़े भाई अंकुर शर्मा ने बताया कि उन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से कोई आश्वसन नहीं मिला है। इसके साथ ही परिजनों ने एक बार फिर ताहिर हुसैन को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।

दिल्ली हिंसा को लेकर आप के पार्षद ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने के गंभीर आरोप और उससे जुड़े वीडियो वायरल होने के बाद आम आदमी पार्टी ने ताहिर हुसैन को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से सस्पेंड कर दिया है। दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया में वायरल हुए वीडियो और हिंसा में मारे गए आईबी कर्मचारी अंकित शर्मा के परिजनों से मिली शिकायत के बाद ताहिर हुसैन के खिलाफ कई मामले दर्ज हुए हैं।

Tahir Hussain

बता दें कि दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। इसमें एक वीडियो ताहिर हुसैन के घर का भी है। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ताहिर के घर की छत से दंगाई पत्थरबाजी कर रहे हैं। पेट्रोल बम फेंक रहे हैं।