newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

PAFF Banned: आतंकवाद पर मोदी सरकार का एक और करारा वार, जैश से जुड़े संगठन PAFF पर लगाया प्रतिबंध

गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक पीएएफएफ लगातार सुरक्षा बलों, नेताओं और प्रवासी नागरिकों को धमकियां दे रहा है। ये संगठन दूसरे आतंकी संगठनों से मिलकर हथियार और विस्फोटक जुटा रहा है और युवाओं की बड़े पैमाने पर भर्ती कर रहा है। इस वजह से संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आतंकवाद की कमर तोड़ने का कदम उठाना जारी रखा है। इसके तहत अब सरकार ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन ‘पीपुल्स एंटी फासिस्ट फ्रंट’ PAFF को प्रतिबंधित आतंकी संगठन घोषित किया है। पीएएफएफ पर जम्मू-कश्मीर और अन्य जगह आतंकी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। मोदी सरकार ने शुक्रवार को पीएएफएफ को आतंकी संगठन घोषित करने की अधिसूचना जारी की। इससे पहले गुरुवार को गृह मंत्रालय ने लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट TRF पर भी प्रतिबंध लगा दिया था। टीआरएफ ने जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमले किए थे। बुधवार को भी गृह मंत्रालय ने एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबु उस्मान अल-कश्मीरी को आतंकी घोषित किया था। उसके रिश्ते अल-कायदा से हैं। अबु उस्मान अल-कश्मीरी आईएसआईएस के लिए आतंकियों की भर्ती भी कर रहा है। वो फिलहाल पाकिस्तान में छिपा है।

Terrorist

पीएएफएफ को प्रतिबंधित आतंकी संगठनों की सूची में डालने वाली अधिसूचना में केंद्र सरकार ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के अरबाज अहमद मीर को आतंकवाद निरोधक और गैरकानूनी रोकथाम कानून के तहत आतंकवादी घोषित किया जाता है। अरबाज अहमद मीर जम्मू-कश्मीर का ही है। वो भी अभी पाकिस्तान में छिपा बैठा है। गृह मंत्रालय की अधिसूचना के मुताबिक पीएएफएफ लगातार सुरक्षा बलों, नेताओं और प्रवासी नागरिकों को धमकियां दे रहा है। ये संगठन दूसरे आतंकी संगठनों से मिलकर हथियार और विस्फोटक जुटा रहा है और युवाओं की बड़े पैमाने पर भर्ती कर रहा है। इस वजह से संगठन पर प्रतिबंध लगाया गया है।

jmb-terrorist

सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में और भी आतंकी संगठनों पर मोदी सरकार इसी तरह की कार्रवाई करने वाली है। तमाम आतंकियों के लिए भी अधिसूचना जारी की जाएगी। बीते साल जम्मू-कश्मीर में प्रवासियों पर हमलों की तमाम घटनाएं हो चुकी हैं। कई कश्मीरी पंडितों और उनके परिवार को भी आतंकियों ने निशाना बनाया है। इसके बाद से ही केंद्र सरकार ने वहां सुरक्षा और कड़ी की है। बीते दिनों ही सीआरपीएफ की अतिरिक्त 18 कंपनियों की तैनाती जम्मू-कश्मीर में की गई है।