newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Another Blow to Congress : अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी संभालने वाले विकास अग्रहरि ने ज्वाइन की बीजेपी

Another Blow to Congress : अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में कांग्रेस के प्रदेश को ऑर्डिनेटर विकास अग्रहरि ने बीजेपी का दामन थामा। अमेठी में प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के बीच विकास अग्रहरि का बीजेपी में शामिल होना राहुल गांधी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बार फिर झटका लगा है। राहुल गांधी के करीबी और कांग्रेस के प्रदेश को ऑर्डिनेटर विकास अग्रहरि आज बीजेपी में शामिल हो गए। अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की मौजूदगी में विकास ने बीजेपी का दामन थामा। विकास अग्रहरि की गिनती राहुल गांधी के करीबी लोगों में होती थी और अमेठी में राहुल गांधी के चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी विकास ही संभालते थे।

पहले से ही अमेठी में प्रत्याशी के नाम को लेकर कांग्रेस में चल रही उथल-पुथल के बीच विकास अग्रहरि का बीजेपी में शामिल होना कांग्रेस और खासतौर पर राहुल गांधी के लिए एक बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है। गौरतलब है कि कांग्रेस की ओर से अमेठी और रायबरेली जो उसकी पारम्परिक सीटे कही जाती हैं, के लिए अभी तक कैंडिडेट घोषित नहीं किया गया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने अमेठी और वायनाड दो जगह से पर्चा भरा था। अमेठी से राहुल गांधी को बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने हरा दिया था। इसके बाद राहुल ने इस बार वायनाड से पर्चा भरा। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि राहुल गांधी इस बार फिर अमेठी से चुनाव लड़ सकते हैं, लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं है।

इससे पहले प्रियंका गांधी के नाम की भी चर्चा चली थी कि वो अमेठी या रायबरेली से चुनाव मैदान में उतर सकती हैं। हाल ही में प्रियंका के पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी एक बयान देकर राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। रॉबर्ट ने कहा था कि अगर मुझे संसद सदस्य बनने का मौका मिले तो इसके लिए अमेठी मेरी पहली पसंद होगा। वहीं रायबरेली से सोनिया गांधी चुनाव लड़ती थीं लेकिन इस बार स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए उन्होंने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। इसके लिए उन्होंने रायबरेली की जनता के नाम एक पत्र भी लिखा था।