newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Kanjhawala Case: दिल्ली के कंझावला केस में बड़ा खुलासा, ड्रग्स रखने के केस में गिरफ्तार हुई थी अंजलि की सहेली निधि!

अंजलि के कार में फंस जाने के बाद घटनास्थल से निधि अपने घर चली गई थी। उसने घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी थी और न ही अंजलि के घरवालों को ही बताया था। अंजलि के घरवालों के मुताबिक उन्होंने कभी निधि को नहीं देखा। अंजलि की मां और मामा ने निधि की भूमिका पर शक जताते हुए उस पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया था।

अंजलि की दोस्त निधि

नई दिल्ली। दिल्ली के कंझावला कांड में मृतक अंजलि की सहेली निधि के बारे में ताजा खुलासा हुआ है। न्यूज चैनल ‘आज तक’ के मुताबिक निधि 6 दिसंबर 2020 को गिरफ्तार भी हुई थी। उसे एनडीपीएस एक्ट यानी ड्रग्स रखने के केस में गिरफ्तार किया गया था। जानकारी के मुताबिक निधि को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया था। निधि के पास से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ था। वो तेलंगाना के सिकंदराबाद से गांजे की खेप दिल्ली ला रही थी। जीआरपी ने उसे रंगेहाथ गिरफ्तार किया था।वहीं, पुलिस ने निधि को साथ लेकर घटना वाले दिन के पूरे रूट की छानबीन भी की है। पुलिस जानना चाहती है कि अंजलि और निधि कहां-कहां गई थीं। साथ ही जिस कार से अंजलि को कुचला गया, उसका रूट भी पुलिस अब पता करने में जुटी है। निधि के एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तारी का खुलासा होने से इस मामले में उसकी मुश्किलों में इजाफा हो सकता है।

kanjhawala case

अंजलि के कार में फंस जाने के बाद घटनास्थल से निधि अपने घर चली गई थी। उसने घटना की जानकारी न तो पुलिस को दी थी और न ही अंजलि के घरवालों को ही बताया था। अंजलि के घरवालों के मुताबिक उन्होंने कभी निधि को नहीं देखा। अंजलि की मां और मामा ने निधि की भूमिका पर शक जताते हुए उस पर साजिश रचने का आरोप भी लगाया था। हालांकि, पुलिस की अब तक की जांच में इस बारे में कुछ भी पता नहीं चला है। पुलिस दो बार निधि से पूछताछ कर चुकी है। पुलिस ये भी जानना चाहती है कि निधि ने आखिर घटना की जानकारी क्यों नहीं दी थी।

Delhi Kanjhawala Case ..........

निधि पर इससे पहले अंजलि के दोस्त ने भी खुलासा किया था। नवीन नाम के युवक ने बताया था कि अंजलि के शराब के नशे में होने की झूठी बात निधि कह रही है। निधि ने पहले बताया था कि होटल में एक कमरा बुक कराया गया था। वहीं, अंजलि के दोस्त का कहना है कि निधि ने अपनी ही आईडी से होटल में दो कमरे बुक कराए थे। अब सवाल ये है कि निधि आखिर सारे मामले को छिपाने की कोशिश क्यों कर रही है! क्या इसकी वजह साल 2020 में ड्रग्स रखने के केस में हुई गिरफ्तारी है?