newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Meerut: प्रियंका के PA के खिलाफ अर्चना गौतम ने दर्ज कराया बयान, अभिनेत्री ने लगाया जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप

अर्चना के पिता ने गत दिनों पुलिस को दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा था कि बीते प्रियंका के बुलावे पर मेरी बेटी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने पहुंची थी। जहां मेरे बेटी को प्रियंका से मिलना था, लेकिन पीए संदीप ने उसे रोक दिया। मेरी बेटी को ना महज मंच पर आने से रोका गया, बल्कि उसके साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार भी किया गया। संदीप ने मेरी बेटी को सभी के सामने मंच पर आने से मना कर दिया।

नई दिल्ली। बिग बॉस फेम व अभिनेत्री अर्चना गौतम के पिता ने प्रियंका गांधी के पीए संदीप कुमार के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत शिकायत दर्ज कराया था। संदीप सिंह पर अर्चना के साथ अभ्रदता पूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगा है। संदीप पर आरोप है कि उन्होंने अर्चना के लिए जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया था और उन्हें करियर बर्बाद करने की धमकी दी थी। जिसके बाद अर्चना के पिता ने प्रियंका के पीए के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, आज इस मामले में अर्चना सीओ ब्रह्मपुरी कार्यालय में अपना बयान दर्ज कराने पहुंची। अपने बयान में उन्होंने कहा कि वो इस तरह का अपमान नहीं सहेगी। जब तक आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, तब तक वो उसे सजा दिलाने के लिए लड़ती रहेगी।

Archana Gautam and Priyanka

दरअसल, अर्चना के पिता ने गत दिनों पुलिस को दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा था कि बीते दिनों प्रियंका के बुलावे पर मेरी बेटी छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाधिवेशन में शामिल होने पहुंची थी। जहां मेरे बेटी को प्रियंका से मिलना था, लेकिन पीए संदीप ने उसे रोक दिया। मेरी बेटी को ना महज मंच पर आने से रोका गया, बल्कि उसके साथ अभ्रदतापूर्ण व्यवहार भी किया गया। संदीप ने मेरी बेटी को सभी के सामने मंच पर आने से मना कर दिया। जिससे उसने अपमानिजत महसूस किया और ऐसा उसके साथ जानबूझकर किया गया। मेरी बेटी को मानसिक पीड़ा हुई है।

archana gautam

इतना ही नहीं, संदीप ने मेरी बेटी को करियर बर्बाद करने की भी धमकी दी। अर्चना गौतम के पिता ने दावा किया है कि उनके पास अपने द्वारा लगाए गए इन आरोपों के सबूत भी मौजूद हैं। बहरहाल, आज उन्होंने पुलिस में अपना बयान दर्ज करवा दिया है। अब आगामी दिनों में पुलिस की ओर से क्या कुछ कार्रवाई की जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।